24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगीचे के ‘आम’ देखकर अर्चना पूरन सिंह को याद आया बचपन, वीडियो शेयर कर कहा- जब पड़ी थी मां की डांट…

archana puran singh share video of mangos from her garden: गर्मियों के मौसम लगभग सभी को आम (Mango) खाना पसंद होता है. लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह बाजार में अभी आम की उतनी वैराइटी नहीं आ पा रही है. लेकिन इस बीच अर्चना पूरन सिंह (archana puran singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि उनके बगीचे में लगे आम खाने लायक हो गए हैं.

archana puran singh share mango video: गर्मियों के मौसम लगभग सभी को आम (Mango) खाना पसंद होता है. लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह बाजार में अभी आम की उतनी वैराइटी नहीं आ पा रही है. लेकिन इस बीच अर्चना पूरन सिंह (archana puran singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि उनके बगीचे में लगे आम खाने लायक हो गए हैं. उन्‍होंने ताजे रसीले आम की झलक भी दिखाई है. अभिनेत्री ने बताया कि आमों को ऑर्गेनिक तरीके से तैयार किया गया है.

उन्‍होंने इस वीडियो के साथ अपनी एक पुरानी याद भी साझा की है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ वो बचपन में आम चुराकर बगीचे से भागना. वो पकड़े जाना. वो मम्मी की डांट… ज्यादा आम खाना अच्छा नहीं होता, फिर मम्मी को वो जवाब देना… एक दिन मैं इतने पैसे कमाऊंगी कि दुनिया के सारे आम खरीद कर खाऊंगी. वो बाल्टी में आम भिगोकर ठंडा करना… वो गर्मियों का बेताबी से इंतजार करना… सिर्फ इसलिए कि गर्मी का मौसम है आम का मौसम. सिर्फ एक मैंगो लवर ही इस पोस्ट को समझ सकता है.’

View this post on Instagram

Woh bachpan mein aam churakar baageeche se bhaagna. Woh pakde jaana. Woh mummy ki daant.. "zyaada aam khaana accha nahin hota"… Phir Mummy ko woh jawaab dena: "ek din main itne paise kamaaoongi ki duniya ke saare aam khareed kar khaoongi!" Woh baalti mein aam bhigokar thanda karna… woh garmiyon ka betaabi se intezaar karna… SIRF islliye ki garmi ka mausam hai AAM ka mausam🥭 ONLY A MANGO LOVER will understand this post. #homegrownmangoes #mangoes #alphonsomango #organic

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

वीडियो में अर्चना पूरन सिंह तो नजर नहीं आ रही है लेकिन उनका आवाज सुनाई दे रही हैं जिसमें वह कह रही हैं,’ अगर आम ऑर्गेनिक हैं, तो दाग अच्छे हैं. घर का उगा हुआ आम.’ बता दें कि अर्चना के मुंबई स्थित आलीशान बंगले में उनका बगीचा है. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर इसपर रिएक्‍ट कर रहे हैं.

पिछले दिनों अर्चना ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी मां और बेटे के साथ ‘आम’ को लेकर बात करती दिखीं थीं. इस वीडियो में जब वे अपनी मां से पूछती हैं कि मैं कितने आम खाती हूं तो वह कहती हैं कि, तू एकबार में दो किलो तक आम खा जाती है.’

Also Read: ‘गुलाबो सिताबो’ के बाद कियारा आडवाणी की ‘इंदू की जवानी’ भी OTT प्‍लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज, ये है मेकर्स का प्‍लान

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह फिलहाल कपिल शर्मा शो में जज के रूप में नजर आ रही हैं. उनकी और कपिल शर्मा की जुगलबंदी फैंस को खूब भाती है. गौरतलब है कि उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. वे ‘राजा हिंदुस्‍तानी’ और ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्‍म में अपने किरदार के लिए फिल्‍मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. उन्‍होंने ‘किक’, ‘मस्‍ती’, ‘कृष’, ‘मेला’ और आबरा का डाबरा जैसी कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel