24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khatron Ke Khiladi 11 Winner: क्या वाकई इस कंटेस्टेंट ने जीत लिया शो? सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ विनर का नाम

टीवी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 11 का फिनाले (khatron ke khiladi 11 Finale) 25-26 सितंबर को होगा. इस बार ग्रैंड फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि अर्जुन बिजलानी ने शो जीत लिया है. वहीं फैंस उन्हें बधाइयां देते हुए भी नजर आ रहे हैं.

टीवी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 11 को इस बार दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. शो का ग्रैंड फिनाले 25-26 सितंबर को होगा. मंगलवार को फिल्म सिटी में ग्रैंड फिनाले की शूटिंग हुई. जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह और श्वेता सिंह दिखाई दिए. इनमें से किसी एक के हाथ में टॉफी देखने को मिलेगी. बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 11 की पूरी शूटिंग केपटाउन में हुई है.

फिल्म सिटी में हुए शूटिंग के बाद ऐसी खबरें आ रही है कि दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को पछाड़ अर्जुन बिजलानी खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर बने हैं. अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी का नाम ट्रेंड कर रहा हैं. यहीं नहीं फैंस अर्जुन को बधाई बी दे रहे हैं.

गौरतलब है कि मनोरंजन जगत के ज्ञाता और टीवी पत्रकार सलिल अरुण कुमार ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दर्शकों को यह जानकारी दी है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी बने हैं. जिसके बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर फैंस ऐसी चर्चा कर रहे हैं कि फिनाले में अर्जुन बिजलानी और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें अर्जुन ने सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है. एक अन्य फैन ने कहा, ‘मैं देखना चाहता हूं कि अर्जुन किस तरह से सेलिब्रेट करता है.

https://twitter.com/IqrArjuner/status/1440351787035217926

आपको बता दें कि फिनाले शूट के लिए सभी कंटेसटेंट फिल्मसिटी में पहुंचे थे, जिनमें दिव्यंका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी, अनुष्का सेन, आस्था गिल, महक चहल, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, सना मकबूल, सौरभ राज ग्लैमरस अंदाज में नजर आए.

Also Read: KBC 13: महिला कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन संग किया फ्लर्ट, एक्टर बोले शो बंद करो, मुझे इनके साथ चाय पर जाना है

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel