27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asha Bhosle Death Rumour: आशा भोसले की मौत की खबर ने मचायी सनसनी, बेटे ने वायरल दावों का बताया सच

Asha Bhosle Death Fact Check: आज के सोशल मीडिया पर दौर पर कई बार फर्जी खबरें वायरल होते रहती है. इसी बीच महान गायिका आशा भोसले की मौत की अफवाहें भी फैल गई. कई यूजर्स शॉक्ड हो गए, तो कई ने श्रद्धांजलि तक दे डाली. अब सिंगर के बेटे आनंद भोसले ने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया और सच्चाई बताई.

Asha Bhosle Death Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में, फर्जी खबरों का फैलना आम बात हो गई है. इसका ताजा उदाहरण महान गायिका आशा भोसले के बारे में एक झूठा दावा है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें कहा जा रहा था कि आशा भोसले की मौत हो गई है. हालांकि अब उनके बेटे आनंद भोसले ने इसपर रिएक्ट किया और सच्चाई का खुलासा किया.

आशा भोसले की मौत पर बेटे ने किया रिएक्ट

आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने ऑफिशियल तौर पर इन अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, ”यह खबर झूठ है.” दरअसल, आशा भोसले हाल ही में रेखा की सदाबहार क्लासिक फिल्म उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं, जो 44 साल बाद दोबारा रिलीज हुई. गायिका सिर्फ़ इस कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुईं. उन्होंने मंच पर आकर अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कैसे फैली आशा भोसले के निधन की खबर

दरअसल आशा भोसले की मौत की अफवाह शबाना शेख नाम की एक यूजर की ओर से शेयर किए गए एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुई, जिसमें दिग्गज गायिका की माला पहने एक तस्वीर के साथ एक झूठा कैप्शन दिया गया था, जिसमें उनके निधन की घोषणा की गई. पोस्ट में लिखा था, “प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन – एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025).”

यह भी पढ़ें- Maalik First Review: राजकुमार राव की फिल्म फ्लॉप या हिट, फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel