24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में आसिम रियाज ने कही ऐसी बात, जिसे सुनकर आग बबूला हुए शहनाज गिल के भाई, जानें किस्सा

दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2020 में बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम किया. अब एक इंटरव्यू में आसिम रियाज ने दावा किया है कि शो को स्क्रिप्टेड किया गया था, क्योंकि निर्माता नहीं चाहते थे कि मैं जीतू. अब शहनाज गिल के भाई ने इसपर रिएक्शन दिया है.

दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस 13 की जीत को तीन साल हो चुके हैं, अब उसी शो के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस निर्माताओं की ओर से लास्ट मोमेंट पर कई फेरबदल किये गए, उनको सिर्फ और सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला को जीताना था, इसलिए ऐसा किया गया. असिम के बयान की न सिडनाज के फैंस बल्कि शहनाज के भाई शहबाज ने भी आलोचना की है. कुछ लोगों ने महसूस किया कि असिम को सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रॉफी जीतने के बारे में गलत तरीके से नहीं बोलना चाहिए था, क्योंकि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं.

आसिम रियाज ने कही ये बात

इधर शहबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”कुछ लोग अभी भी नहीं समझते शेर एक ही है और एक ही रहता है”. दरअसल असिम रियाज ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान सिद्धार्थ कन्नन से कहा, “मेरे दौरान उन्होंने क्या किया सिर्फ इसलिए कि वे मुझे जीताना नहीं चाहते थे… उन्होंने 15 मिनट पहले ऑनलाइन वोटिंग की घोषणा कर दी. जीताना है जिसको भी जीताओ, मुझे फर्क नहीं पड़ता है.


सिद्धार्थ शुक्ला को आसिम ने किया याद

सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए असिम रियाज ने यह भी याद किया कि अभिनेता की मौत से पहले सिद्धार्थ उनके सपने में कैसे आए थे. आसिम ने कहा, ‘वो मेरे सपने में आया भाई कसम, मैं इसे पहले जानता था (ऐसा हुआ था). मेरे पास मेरे एक चचेरे भाई का फोन आया था, रुहान ने मुझे फोन किया, उसने मुझे बोला मुझे न्यूज चालू करने के लिए कहा, उसने मुझे नहीं बताया क्योंकि वह जानता है कि मैं कितना भावुक और कितना संवेदनशील हूं. मुझे कहीं न कहीं पता था कि कुछ गलत होने वाला है. आसिम ने कहा, “मैंने उस घर में सिड के साथ 140 दिन बिताए हैं और मैं वास्तव में जुड़ा हुआ था क्योंकि मेरा बाहर कोई दोस्त नहीं था और ऐसा कनेक्शन किसी से हुआ ही नहीं कभी भाई, मतलाब लड़ना तो 4-4 दिन, हंसना तो 4-4 दिन.”

Also Read: खानदानी गहने लौटाने से लेकर धोखाधड़ी तक, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप ने खूब बटौरी सुर्खियां
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

बता दें कि साल 2021 में दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ की मृत्यु के बाद, असिम रियाज बुरी तरह टूट गए थे. उन्हें जैसे ही इस खबर के बारे में पता चला. वह दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे थे और रोते हुए दिखाई दिए. सिड के अंतिम संस्कार के बाद जब बारिश शुरू हो गई थी, तो उन्हें अकेले भीगते हुए देखा गया था. उन्होंने बाद में इंस्टाग्राम पर एक तसवीर भी शेयर की थी. जिसके कैप्शन में लिखा था, ” मैं तुमसे जन्नत में मिलने वाला हूं भाई.. आरआईपी सिद्धार्थ शुक्ला.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel