23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Athiya Shetty इस दिन केएल राहुल संग लेंगी सात फेरे, वेडिंग को लेकर सुनील शेट्टी ने शेयर किया डिटेल्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. पिता सुनील शेट्टी ने अब बेटी की शादी को लेकर इनसाइड डिटेल्स शेयर की है.

अथिया शेट्टी पिछले कुछ महीनों से अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लोकप्रिय स्टार सुनील शेट्टी की बेटी भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं. ये दोनों लव बर्ड्स काफी समय से साथ हैं और अब चर्चा है कि ये अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. पहले बताया गया था कि राहुल और अथिया इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने की प्लॉनिंग बना रहे हैं, लेकिन अब सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी को लेकर इनसाइड डिटेल्स दी है.

सुनील शेट्टी ने केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को लेकर कही ये बात

सुनील शेट्टी से हाल ही में केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के बारे में पूछा गया था. जिसके बाद उन्होंने पुष्टि की है कि शादी जल्द ही हो रही है. अभिनेता ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए खुलासा किया कि वह तारीखों पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अथिया और राहुल दोनों के शेड्यूल को ध्यान में रखना होगा और उसके बाद चीजों की योजना बनानी होगी. उम्मीद है कि जल्द ही, पता चल जाएगा कि यह (शादी) कब और कहां होगी.”

अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता

गौरतलब है कि, अथिया और राहुल एक दूसरे को तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं और करीब एक साल पहले ही अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. पिछले साल केएल राहुल शेट्टी परिवार के साथ अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. यह साथ में दोनों की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. अथिया शेट्टी ने 2015 में फिल्म हीरो से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. उन्होंने कॉमेडी फिल्म मुबारकां में भी एक्टिंग किया है. पिछली बार उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel