Ayushmann Khurrana: शरत कटारिया की ओर से निर्देशित और आयुष्मान खुराना स्टारर दम लगाके हईशा साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सादगी से भरी कहानी और जबरदस्त कॉमेडी वाली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस मूवी ने नया ट्रेंड सेट करते हुए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता.
दम लगाके हईशा की रिलीज से पहले सो नहीं पाते थे आयुष्मान खुराना
दम लगाके हईशा के दिनों को याद करते हुए आयुष्मान खुराना कहते हैं कि इस फिल्म की रिलीज से पहले वह कई रातों तक सो नहीं पाए थे. एक्टर ने कहा, ‘विकी डोनर’ की जबरदस्त सफलता ने मुझे अचानक स्टार बना दिया, लेकिन मुझे समझ ही नहीं आया कि इस सफलता को कैसे आगे बढ़ाना है. मैं इंडस्ट्री में नया था, मेरे पास कोई गाइडेंस नहीं थी, और मैंने कई गलत फैसले लिए. जिसके बाद बैक टू बैक मेरी 3 फिल्में फ्लॉप हो गई. इंडस्ट्री में कहते हैं कि हर शुक्रवार हम फिर से जन्म लेते हैं और हमारा करियर भी उसी दिन तय होता है. मैं बस यही चाहता था कि यह शुक्रवार मेरा हो! रिलीज से पहले मैं पूरी तरह घबराया हुआ था, लेकिन फिल्म हिट हुई और इसने मुझे इंडस्ट्री में एक नई पहचान दी.”
आयुष्मान खुराना ने शेयर की पुरानी तसवीर
आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, ”दम लगाके हईशा ने मुझे दोबारा जन्म दिया. इस सक्सेस के लिए मैं शरत कटारिया, मनीष शर्मा, आदित्य चोपड़ा सर और मेरी को-स्टार भूमि पेडनेकर का दिल से धन्यवाद करता हूं.” एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तसवीर भी शेयर की. जिसमें उन्हें ब्लैंक-प्रिंटेड स्वेटर पहने देखा जा सकता है. उनके हाथ में एक कागज है और वह कैमरे की तरफ देखते हैं. फोटो पर लिखा है, “10 साल पहले मेरे लिए एक पत्र…”