23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में जाने से B Praak ने किया मना, कहा- आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हो और सोच इतनी घटिया…

Ranveer Allahbadia Controversy:रणवीर इलाहबादिया अपने बयान को लोकर इंटरनेट पर ट्रोल हो रहे हैं. अब उनके शो पर पॉपुलर सिंगर बी प्राक ने जाने से मना कर दिया. सिंगर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि, समय रैना के शो पर जो हो रहा है, ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है.

Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है इस समय अपने बयान को लेकर विवादों से घिर गए हैं. रणवीर, समय रैना के शो शो इंडियाज गॉट लैटेंट में पैनलिस्ट के रूप में शामिल हुए थे. शो के दौरान उन्होंने अभद्र टिप्पणी की, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अब मशहूर गायक बी प्राक ने उनके शो में शामिल होने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है और रणवीर की आलोचना की है.

रणवीर इलाहाबादिया के शो हिस्सा नहीं होंगे बी प्राक

बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और बताया कि रणवीर इलाहाबादिया के शो बीयरबाइसेप्स के पॉडकास्ट में आने वाले थे. हालांकि अब उन्होंने शो में जाना कैंसिल कर दिया. उन्होंने वीडियो में कहा, “राधे राधे, दोस्तों! कैसे हो आप सब? मैं ना यार, एक पॉडकास्ट में जाने वाला था अभी, जो बीयर बाइसेप्स का था, पर हमने रद्द कर दिया. क्यों? क्योंकि आपको पता है कि वहां कैसी दयनीय सोच है और कैसे शब्द यूज किये जा रहे हैं? समय रैना के शो पर जो हो रहा है, ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है.”

बी प्राक बोले- ये कौन सी जेनरेशन है?

बी प्राक ने आगे अपने वीडियो में कहा, ”आप अपने माता-पिता की कौन सी स्टोरीज बता रहे हो? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो? किस तरीके से बातें कर रहे हो? ये कॉमेडी है? ये कोई कॉमेडी नहीं है. ये स्टैंड अप कॉमेडी तो बिल्कुल भी नहीं है. लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सीखाना- ये कौन सी जेनरेशन है? मुझे समझ नहीं आ रहा है ये जेनरेशन कौन सी है.”

बी प्राक ने पूछा- रणवीर इलाहाबादिया, आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हो और…

बी प्राक ने यह भी कहा कि, “और ये रणवीर इलाहाबादिया आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हो, आध्यात्मिकता की बात करते हो. आपके पॉडकास्ट पर इतने बड़े-बड़े लोग आते हैं, इतने बड़े संत आते हैं, और फिर भी आपकी सोच इतनी घटिया है? दोस्तों, अगर हम ये चीज अभी नहीं रोकेंगे, तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य बहुत ही बुरा होने वाला है. बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है. समय रैना और जो भी उस शो में आते हैं, सभी कॉमेडियन से एक ही अनुरोध है- हाथ जोड़ के गुजारिश है कि कृपया ऐसा कंटेंट मत बनाओ.” साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारे भारतीय संस्कृति को बचाकर रखो.”

यह भी पढ़ें Ranveer Allahbadia Net Worth: यूट्यूब वीडियोज से रणवीर इलाहाबादिया ने कर ली करोड़ों की कमाई, कुल संपत्ति जान लगेगा झटका

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel