23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baba Siddique की मौत से टूटी शिल्पा शेट्टी, नहीं रुक रहे आंसू, गम में डूबे सलमान खान, VIDEO

महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी अब हमारे बीच नहीं रहे. शनिवार शाम को उनका निधन हो गया. उनपर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की और उनकी जान चली गई. उनकी मौत से बॉलीवुड सेलेब्स गम में डूब गए है.

Baba Siddique Death: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई. शनिवार शाम को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोली चलाई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि उनकी जान चली गई. उनकी मौत से राजनेता से लेकर बॉलीवुड में शोक क लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड में उनके कई दोस्त थे, जिनसे उनकी गहरी दोस्ती थी.

सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग छोड़ पहुंचे हॉस्पिटल

लीलावती अस्पताल में दिवंगत बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने सलमान खान पहुंचे. एक्टर रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग छोड़कर सुबह करीब 12:30 बजे हॉस्पिटल पहुंचे. उनका वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक्टर अस्पताल के अंदर जाते दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी और उनकी फैमिली के साथ सलमान का काफी गहरा रिश्ता था. अक्सर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों में वो शामिल होते थे.

फूट-फूटकर रोते दिखी शिल्पा शेट्टी

वहीं, शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ लीलावती अस्पताल में दिवंगत बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने पहुंची. इस दौरान शिल्पा अपने आंसू पोछते दिखी. इसके अलावा अस्पताल में जहीर इकबाल, वीर पहारिया भी हॉस्पिटल में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन सबके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी और बाबा सिद्दीकी को खोने का गम दिख रहा था. गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके थे. इसी साल वो एनसीपी पार्टी में शामिल हुए थे.

Also Read- Baba Siddique: NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel