24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRP Report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज

Barc TRP Report Week 52: बार्क ने साल 2023 के आखिरी हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है. काफी हफ्तों से नंबर एक की जगह पर अनुपमा था, जिसे गुम है किसी के प्यार ने पीछे छोड़ दिया था. अब आपतो बताते है टॉप 10 में किस सीरियल ने बाजी मारी.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 12

52वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. एक बार फिर से अनुपमा नंबर एक के स्थान पर आ गया है. इसने अपनी पुरानी पोजिशन हासिल कर ली है. शो को इस हफ्ते 2.6 रेटिंग मिली.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 13

भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर गुम है किसी के प्यार में नंबर दो आ गया है. शो को और भाविका शर्मा स्टारर सीरियल को 2.4 रेटिंग मिली है. आने वाले दिनों में ईशान और सवी की शादी दिखाई जाएगी.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 14

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस वीक तीसरे नंबर पर आ चुका है. शो को 2.4 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित लापता है और अरमान और अभीरा उसे खोज रहे है.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 15

इमली इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. पिछले हफ्ते भी शो इसी नंबर पर था. सीरियल को 2.1 रेटिंग मिली है.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 16

स्टार प्लस के सीरियल पांड्या स्टोर ने टीआरपी लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल किया है. हालांकि कुछ समय से शो के ऑफ-एयर होने की खबरें थे, लेकिन शो बंद नहीं हो रहा. शो को 2 रेटिंग मिली है.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 17

हिमांशी पाराशर और विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर सीरियल तेरी मेरी डोरियां कुछ समय से चर्चा में है. शो को दो रेटिंग मिली है और ये टीआरपी लिस्ट में छठे स्थान पर है. शो में गैरी की दोबारा वापसी हुई है.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 18

कलर्स टीवी के माइथॉलोजिकल सीरियल शिव शक्ति दर्शकों को काफी पसंद है. शो सातवें स्थान पर है और इसकी रेटिंग 2 रही. ये सीरियल कलर्स पर आता है.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 19

हिबा नवाब स्टारर सीरियल झनक हाल ही में शुरू हुआ है. शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में आठवे नंबर पर है. शो की रेटिंग 1.9 रही है.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 20

सीरियल परिणीति टीआरपी लिस्ट में नवें नंबर पर है और इसकी रेटिंग 1.9 रही है. कलर्स का ये शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

Undefined
Trp report: रुपाली गांगुली की चमकी किस्मत, अनुपमा छोड़ने की खबरों के बीच सीरियल ने मारी बाजी, जानें टॉप 10 शोज 21

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रेटिंग 1.9 रही है. शो पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर था और इस हफ्ते दसवें नंबर पर आ गया है. शो में हाल ही में दयाबेन की वापसी को लेकर सुर्खियों में है.

Also Read: Anupama: इस शख्स के आने से मिटेगी अनुज-अनुपमा की दूरी, आध्या और श्रुति बुनेगी नयी चाल!
Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel