23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिल्पा शिंदे ने जब प्रोड्यूसर संजय कोहली के खिलाफ किया था चौंकाने वाला खुलासा! लगाये थे कई गंभीर आरोप

शिल्पा शिंदे ने एक बार ये खुलासा कर चौंका दिया था कि निर्माता संजय कोहली ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. 2017 में शिल्पा ने भाभी जी घर पर है के निर्माता के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी और #Metoo मूमेंट के आगे अपने दिल की बात कही थी.

लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को एंड टीवी के भाबी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है! अंगूरी भाभी के अपने किरदार के साथ वह एक घरेलू नाम बन गई, लेकिन उन्होंने मार्च 2016 में छोड़ दिया. लेकिन उन्होंने एक बार ये खुलासा कर चौंका दिया था कि निर्माता संजय कोहली ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

2017 में शिल्पा ने भाभी जी घर पर है के निर्माता के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी और #Metoo मूमेंट के आगे अपने दिल की बात कही थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में हर चीज को हल्के में लिया जाता है. लड़के बहुत सी बातें कहते हैं और अगर आप उसपर रिएक्ट करते हैं, तो वे कहते हैं – ‘हम मजाक कर रहे हैं’. चीजें जैसे – ‘आप हॉट सेक्सी दिख रहे हैं’ आम हैं. संजय जी सेट पर आते थे और बेनिफर जहां सारे कागजी काम संभालते थे, वही हम से इस तरह बात करते थे.’

उन्होंने आगे कहा था, ‘एक बार संजय जी ने मुझसे कहा था कि शो के प्रमोशन के लिए हमें बाहर जाना होगा. और यह कि हमारे पास एक अच्छा समय होगा. इसके अलावा, मेकअप रूम में वह मेरे करीब आए और फोटो लेते हुए और अपना हाथ रखा… मुझे लगा कि उनकी छुअन सही नहीं थी.’

शिल्पा ने इस मुद्दे पर अपनी कोस्टार सौम्या टंडन से भी बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि सौम्या ने उन्हें ‘हमारी इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं करता शिल्पा’ बताया. अभिनेत्री ने बाद में कहा कि सौम्या ने जाकर शो के को-प्रोडयूसर बेनिफर और संजय की पत्नी को शिल्पा के आरोपों के बारे में बताया.

शिल्पा ने कहा, ‘दो दिन बाद बेनिफर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं शो छोड़ना चाहती हूं. उसने मुझसे कहा – ‘ये क्या कह रही है तुम… कोई प्यार से बात करता है, तो तुम्हें ये सब लगता है. हमें दो मिनट लगेंगे तुम्हारा करियर बिगाड़ने में.’

Also Read: Bigg Boss OTT विनर दिव्या अग्रवाल ने बताया शादी का प्लान, वरुण सूद को कर रही हैं डेट

कुछ ही देर में शिल्पा ने आगे बढ़कर संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि उसने सोचा था कि निर्माता माफी मांगेंगे और 2-3 दिनों के अंदर इस मुद्दे को सुलझा लेंगे. शिल्पा ने आगे खुलासा किया कि वह उदास थी और दवा पर थी. अभिनेत्री ने निर्माता पर उनके करियर को खराब करने का भी आरोप लगाया था क्योंकि वे कार्यक्रम के आयोजकों को बुलाते थे और उन्हें शिल्पा को इन्वाइट नहीं करने के लिए कहते थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel