26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्यों बदला रानी चटर्जी ने अपना नाम, जानें ये मजेदार किस्सा

एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और रील्स के कारण चर्चा में रहती हैं.इंस्टाग्राम पर वो अपने प्रशंसकों के लिए काफी पोस्ट डालती रहती है.

1979 में मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी रानी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. रानी की फिटनेस को लेकर हमेशा बातें होती रहती हैं. कम लोग जानते हैं कि इस एक्ट्रेस का असली नाम सबिया शेख है.3 नवंबर 2024 को रानी 37 साल की हो जाएंगी. आइये आपको रुबरू कराते हैं आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस के जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों से.

रानी चटर्जी तब दसवीं कक्षा में थीं जब मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ के लिए निर्देशक को एक नए चेहरे की तलाश थी. उस समय 14 साल की सबिया शेख ने फिल्म की साइन इन कर ली. इसकी शूटिंग गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में शुरू हुई, जहां मंदिर के प्रबंधकों ने किसी भी अनिच्छित समस्या से बचने के लिए उनका नाम बदल दिया. मुहूर्त शॉट के बाद, जब लोगों ने एक्ट्रेस का नाम पूछा, तो प्रोड्यूसर सुधाकर पांडे ने सबिया शेख की जगह रानी चटर्जी के नाम का फैसला किया.

सबिया शेख से बनी रानी चटर्जी

रानी चटर्जी की पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’ की शूटिंग पूरी हो गई थी और इसे बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही धमाल मचाया था और मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी ने फैंस का दिल जीता. यह फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक बनी थी और मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे बनाने में 30 लाख रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इसने करोड़ों की कमाई की थी.

Maxresdefault 5
क्यों बदला रानी चटर्जी ने अपना नाम, जानें ये मजेदार किस्सा 3

करोड़ों की मालकिन है रानी

रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी चटर्जी का नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये से अधिक है. एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 12 से 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं। साल 2013 में उन्हें फिल्म ‘नागिन’ के लिए भोजपुरी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. साल 2017 में उन्हें दादा साहब फाल्के फाउंडेसन द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ था. इसके अतिरिक्त, BEFA Award 2022 में रानी को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडे जैसे कई कलाकारों के साथ सुपरहिट फिल्में दी हैं.

Also Read- ये Bhojpuri एक्ट्रेस एक समय बहुत Bulky थी, आज काम करती हैं टॉप स्टार्स के साथ

Also Read- इन भोजपुरी स्टार्स के साथ श्वेता तिवारी ने किया था काम, लिस्ट में रवि किशन से लेकर मनोज तिवारी का नाम है शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel