23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी

Pawan Singh Pape Padi Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना पापे पड़ी फाइनली रिलीज हो चुका है. गाने में सुपरस्टार संग क्वीन शालिनी दिखाई दे रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है.

Pawan Singh Pape Padi Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार यानी पवन सिंह अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चले जाते हैं. इन-दिनों सुपरस्टार एक से बढ़कर एक बोलबम गीत रिलीज कर रहे थे, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. अब पवन भैया एक बार फिर रोमांटिक जॉनर में वापस आ गए हैं, उनका नया सॉन्ग पापे पड़ी रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

पवन सिंह का नया गाना ‘पापे पड़ी’ रिलीज

पवन सिंह के नए सॉन्ग पापे पड़ी में हसबैंड और वाइफ की नोकझोंक देखने को मिल रही है. जिसमें गाने की शुरूआत एक्टर के गाड़ी से उतरने से होती है. फिर उनकी वाइफ सामने आती है और उनसे शिकायत करती है, वह उन्हें न साड़ी दिलाते हैं, न ही उनपर ध्यान देते हैं. वह कहती है, ”अपन मेहरिया से मर्द जे लड़ी, ओकरा पापे पड़ी.”

पवन सिंह के नए सॉन्ग के बारे में

पवन सिंह के नए एल्बम को म्यूजिक मौहला के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इसने सुपरस्टार संग क्वीन शालिनी दिखाई दे रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर कमाल की लग रही है. सॉन्ग को पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है, वहीं गीत के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. सॉन्ग की कोरियोग्राफी विभांशु तिवारी ने की है. फैंस पवन सिंह के गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”पुजा बिना हवन के और भोजपुरी बिना पवन के अधुरा लगता है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पवन सिंह का ये गाना जबरदस्त है… मजा आ गया सुनकर… यह ब्लॉकबस्टर हो जाएगा, कुछ दिन में लिखकर दे सकता हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पवन भाई का ऐसा गाना आता है, तो लगता है कि वह बॉलीवुड को टक्कर दे रहे हैं.”

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: एडवांस बुकिंग में वॉर 2 की हालत टाइट, रजनीकांत की फिल्म ने मचाया गदर, बना लिया ये रिकॉर्ड

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel