24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Movies On Mx Player: गर्मी में बाहर नहीं जाने का है मन, MX प्लेयर पर फ्री में देखें ये भोजपुरी फिल्में

Bhojpuri Movies On Mx Player: अगर आपको भोजपुरी फिल्में देखने का शौक है और फ्री में घर बैठे एंजॉय करना चाहते हैं. तो आपको बताते हैं ऐसी फिल्मों के बारे में जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.

Bhojpuri Movies On Mx Player: ऐसी कई भोजपुरी फिल्में है, जिसे आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. आज आपको ऐसी मूवीज के बारे में बताएंगे, जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं. इसमें कल्लू, निरुहुआ, रानी चटर्जी, मोनालिसा की शानदार फिल्में लिस्ट में शामिल हैं.

1)फिल्म का नाम: सजना मंगिया सायियां दे हमार

भोजपुरी फिल्म सजना मंगिया सायियां दे हमार, जो प्रेम और परिवार के मुद्दों पर आधारित है. फिल्म नेहा श्री और अरविंद अकेला सिंह कल्लू ने काम किया है. फिल्म की कई सीन्स गानों, नृत्य और भोजपुरी संस्कृति को अद्वितीय तरीके से दर्शाने के लिए जानी जाती है.


2)फिल्म का नाम: लोफर
फिल्म लोफर एक्शन और ड्रामा की भरपूर रस्सी से बुनी हुई है. इस फिल्म की कहानी एक युवा योद्धा के जीवन पर केंद्रित है, जो अपनी शक्तियों का उपयोग करके बुराई से लड़ता है और समाज के लिए न्याय की लड़ाई लड़ता है.

3) फिल्म का नाम: कसम धरती मैया के
भोजपुरी फिल्म कसम धरती मैया की कहानी एक गांव के संकटों और उनके समाधान के चारों ओर घूमती है. इसमें दिनेश लाला यादव निरहुआ ने काम किया है. आप इसे एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.

Bhojpuri Movies On OTT: साउथ-बॉलीवुड फिल्मों से हो गए हैं बोर, तो इस ओटीटी पर देखें ये भोजपुरी फिल्में, फैमिली के साथ करें एंजॉय

Prapanch: भोजपुरी वेब सीरीज ‘प्रपंच’ देखी है आपने, अगर नहीं तो इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं आप


4)फिल्म का नाम: हम हैं जोड़ी नंबर 1
भोजपुरी फिल्म हम हैं जोड़ी नंबर 1 में रवि किशन और रानी चटर्जी ने काम किया है. फिल्म भोजपुरी संस्कृति के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करती है. इसमें अच्छे गाने और खूबसूरत सीन है. ये आपको एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएगी.

5)फिल्म का नाम: घरवाली बाहरवाली
स्टार कास्ट: नमित तिवारी, रानी चटर्जी और मोनालिसा
भोजपुरी फिल्म घरवाली बाहरवाली नारी अधिकारों और परंपरागत धार्मिक विश्वासों पर आधारित है. फिल्म में नमित तिवारी, रानी चटर्जी और मोनालिसा ने अहम भूमिका निभाई हैं.


6) फिल्म का नाम: शेरनी
रानी चटर्जी ने “शेरनी” फिल्म में अपनी धुआधार एक्टिंग करके सबका मन मोह लिया है. फिल्म में एक्ट्रेस अन्याय के खिलाफ बुलंद आवाज उठाती है और अपराधी काली को हरा देती है. इसमें रानी के अलावा मनोज नारायण शानू, अंतरा शर्मा है.


7) फिल्म का नाम: सुहागन बना दे सजना हमार
सुहागन बना दे सजना हमार एक भोजपुरी एक्शन रोमांस फिल्म है, जो सुनील सिन्हा द्वारा निर्देशित है और इसमें रिंकू घोष मुख्य नायक के रूप में हैं. यह फिल्म भी सुनील सिन्हा द्वारा लिखी गई थी और यह इंडस्ट्री में रिंकू घोष की पहली फिल्म है. ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.


8) फिल्म का नाम: काजल
भोजपुरी फिल्म काजल की कहानी एक महिला वकील की है, जो कई चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन की कठिन राहों पर अपना रास्ता बनाती है. इसे ऑफ फ्री में एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

Akshara Singh और मिलिंद गाबा पर चढ़ा पंचायत 3 का खुमार, इस गाने पर लगाए जमकर ठुमके, फैंस बोले- बिहारी और पंजाबी…

रिपोर्ट- पल्लवी पांडे

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel