Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का जादू एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है. उनके गानों की खास बात यही है कि चाहे वो नए हों या पुराने, हर बार फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ही लेते हैं. पवन सिंह की आवाज में जो ऊर्जा और अंदाज है, वो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला जब उनका पुराना लेकिन सुपरहिट गाना ‘कलकतिया राजा’ यूट्यूब पर दोबारा वायरल हो गया. रिलीज के इतने समय बाद भी इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई, बल्कि हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है.
फोक म्यूजिक में फिर छाया पवन का मैजिक
‘कलकतिया राजा’ एक मस्ती और जोश से भरा देसी भोजपुरिया गाना है जो गांव की मिट्टी की खुशबू लिए हुए है. इस गाने को गाया है खुद पवन सिंह ने, जिनकी आवाज में ऐसा जादू है जो सीधे दिल तक उतर जाता है. गाने के बोल लिखे हैं निक्की निहाल ने, और संगीत दिया है प्रियांशु सिंह ने. गाने की लीड जोड़ी में पवन सिंह के साथ हैं सुंदर और टैलेंटेड अभिनेत्री सौम्या पांडे.
सौम्या संग पवन की केमिस्ट्री
इस गाने की सबसे बड़ी ताकत है पवन सिंह और सौम्या पांडे की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री. दोनों की जोड़ी इतनी दमदार लगी है कि दर्शक गाने को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. रंग-बिरंगे सेट, जोशीला डांस और दोनों की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इस गाने को और भी खास बना दिया है.
217 मिलियन का जलवा
गाने को यूट्यूब पर अब तक 217 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. दर्शक कमेंट सेक्शन में पवन सिंह की आवाज की तारीफ कर रहे हैं, वहीं सौम्या की अदाकारी को भी खूब सराहा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि ये गाना आज भी उतना ही ताजा लगता है जैसे अभी-अभी रिलीज हुआ हो.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 की सफलता पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे आस-पास कई लोगों ने…