
भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार पवन सिंह की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. एक्टर ने अपनी सुपरहिट गानों से पूरी दुनिया में तहलका मचाया है.

पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को बिहार के आरा के पास जोकहरी गांव में एक राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम राम शकर सिंह और मां का नाम प्रतिमा सिंह है.

बहुत कम लोगों को पता होगा पवन सिंह ने कभी भी एक्टिंग या फिर म्यूजिक के लिए कोई क्लास नहीं लिया है. उन्होंने अपने चाचा अजीत सिंह से संगीत सीखा.

साल 1997 में, उन्होंने अपना पहला भोजपुरी संगीत एल्बम ‘ओढ़निया वाली’ रिलीज किया. हालांकि, वह ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने के बाद वर्ल्डवाइड पॉपुलर हो गए. ये गाना आज भी हर फंक्शन में बजता है और लोग इसपर खूब ठूमके लगाते हैं.

2016 में, उन्हें भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स में भोजपुरी फिल्म ‘योद्धा’ के लिए बेस्ट मेल सिंगर का पुरस्कार दिया गया. 2020 में पवन ने फिल्म ‘कमरिया हिला रही है’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. बाद में उन्होंने एक बॉलीवुड गाना ‘बबुनी तेरे रंग में’ बनाया.

2021 में, पवन ने सोनू निगम के साथ खुशबू जैन के साथ एक छठ गीत गाया. बाद में, उन्होंने भोजपुरी में ‘लुट गए’ और ‘बारिश बन जाना’ जैसे फेमस बॉलीवुड गाने भी गाए.

लाइमलाइट के साथ-साथ पवन सिंह का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने कथित तौर पर 8 मार्च 2015 को अपने घर पर आत्महत्या कर ली.

वहीं बाद में उन्होंने दूसरी शादी ज्योति सिंह से की. हालांकि कुछ सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने एक दूसरे संग तालाक की अर्जी कोर्ट में दे दी. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि पवन ने उनका गर्भपात करवाया और उन्हें मारते थे.

पवन सिंह का भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह संग नाम भी जुड़ा है. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आए. हालांकि उनका भी ब्रेकअप हो गया.