26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Movies 2024: छठ पूजा पर सिनेमाघरों से लेकर टेलीविजन तक बहेगी भक्ति की धारा

Chhath Movies 2024: उत्तर भारत के महापर्व छठ सिर्फ पूजा ही नहीं बल्कि लोगों की आस्था और भावना है. ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए सिनेमाघरों से लेकर टीवी पर ये फिल्में रिलीज होगी.

Chhath Movies 2024: आस्था के महापर्व छठ पूजा पर दर्शकों को थिएटर से लेकर टेलीविजन पर खूब सारा देखने को मिलने वाला है. आइये जानते हैं क्या है खास.

थिएटर में रिलीज होगी खेसारी की राजाराम

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की “राजाराम” सात नवंबर को छठ पूजा के खास मौके पर रिलीज की जायेगी. फिल्म की कहानी राजा नाम के एक कलाकार की है, जो अभिनय करते हुए प्रभु श्रीराम की भूमिका को निभाता है. फिल्म से जुड़े लोगों की मानें, तो फिल्म की कहानी रामायण के पात्रों का अनुसरण करती है, लेकिन यह धार्मिक फिल्म नहीं है, बल्कि कमर्शियल सामाजिक फिल्म है. इसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. फिल्म में खेसारीलाल यादव के अलावा सपना चौहान, आयुष आनंद, विनोद मिश्रा, दीपक सिंह, केके गोस्वामी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं.

“हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह” का हुआ वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

दो नवंबर को भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर संध्या छह बजे और 3 नवंबर को सुबह 9 बजे महापर्व छठ की पवित्रता और आस्था पर आधारित भोजपुरी फिल्म “हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हुआ. यह फिल्म, जो छठ पर्व की महिमा और उसकी गहरी धार्मिक आस्था को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है, भोजपुरी दर्शकों के लिए दीवाली और छठ पूजा का विशेष उपहार है. फिल्म में अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है.

बी फोर यू पर पर दिखेगी भर दे अचरवा हमार ए छठी मइया

छठ मइया की महिमा को चैनल बी फोर यू पर फिल्म भर दे अचरवा हमार ए छठी मइया के जरिये बयां किया जायेगा. फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े की है, जो नि:संतान हैं. छठी महिमा की कृपा किस तरह से उनपर होती है. यही कहानी है. इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर 2 नवंबर को शाम साढ़े 5 बजे किया गया. फिल्म के कलाकारों की बात के तो फिल्म में ऋचा दीक्षित, मणि भट्टाचार्य और गुंजन पंत मुख्य भूमिका में दिखेंगी.

अग्निसाक्षी का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह, प्रदीप पांडेय और तनुश्री की थिएटर में रिलीज हुई फिल्म अग्निसाक्षी की रिलीज 2 नवंबर को भोजपुरी सिनेमा चैनल पर हुई. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है, जो समाज में फैली बुराई के खिलाफ लड़ता है. फिल्म के निर्देशक राजकुमार पांडेय हैं. गौरतलब है कि कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का पोस्टर लांच किया गया था.

Also Read: Chhath Geet 2024: छठ पूजा के लिए नहीं हुई खेसारी लाल की छुट्टी अप्रूव, तो कोमल सिंह ने ‘बिहारी पिया’ गाकर किया याद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel