23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chocolatey Sadiya Song: सपना चौहान की खूबसूरती पर फुल टू फिदा दिखे खेसारीलाल, गर्दा मचा रहा चॉकलेटी सड़िया गाना

Chocolatey Sadiya Song: ट्रेडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना "चॉकलेटी सड़िया" सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. यहां देखिए खेसारी के नये गाने का वीडियो.

Chocolatey Sadiya Song: ट्रेडिंग स्टार खेसारीलाल यादव इन दिनों एक के बाद एक हिट गाना देते जा रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म राजा राम के पहले गाना चुम्मा चुम्मा काफी पॉपुलर हुआ था. उसके बाद “चॉकलेटी सड़िया” गाना जारी कर दिया गया है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस सपना चौहान दिख रही है. सॉन्ग को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में खेसारी और सपना की जबरदस्त केमेस्ट्री आग लगा रही है.

“चॉकलेटी सड़िया” हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

“चॉकलेटी सड़िया” गाना को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल कुंदन प्रीत ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है. सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और अभी तक इसपर 610, 422 व्यूज आ गए है. ये व्यूज तेजी से बढ रहा है. वीडियो में खेसारी चॉकलेट कलर की साड़ी पहले सपना पर फुल टू फिदा दिख रहे हैं. दोनों की एनर्जी और जोड़ी कमाल लग रही है. इसके बीट्स भी काफी अच्छे लग रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स खूब सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सावन बिना सोमवारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अच्छा नहीं लगता. एक यूजर ने लिखा, जब खेसारी भैया गाते हैं तो सबका दिल छू जाते हैं.

फिल्म ‘राजाराम’ का हिस्सा है “चॉकलेटी सड़िया” गाना

“चॉकलेटी सड़िया” फिल्म ‘राजाराम’ का हिस्सा है. इसके निर्माता पराग पाटिल और आर आर प्रिंस है. साथ ही फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ही कर रहे हैं. खेसारीलाल यादव ने सॉन्ग की सक्सेस पर कहा, चॉकलेटी सड़िया की शूटिंग के दौरान मैंने खूब एंजॉय किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सपना चौधरी के साथ काम करके बहुत मजा आया. उन्होंने फैंस से कहा कि, मैं चाहता हूं मेरे फैंस इसपर रील्स बनाए और बताए उन्हें ये सॉन्ग कैसा लगा.

Also Read- Khesai Lal Yadav New Movie: खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म ‘राजाराम’ का टीजर रिलीज, फैंस को खूब पसंद आ रहा है एक्टर का नया लुक

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel