26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav: ‘मर्दों को प्यार नहीं होता, हमें आदत लगती है’, खेसारी लाल ने क्यों कहा ऐसा, एक्स पर बोले- हजारों लड़कियां मुझ पर…

Khesari Lal On Ex Kajal Raghwani: खेसारी लाल यादव ने एक स्टेज शो के दौरान काजल राघवानी को पहचानने से मना कर दिया. एक्टर ने ऐसा कुछ कहा, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए.

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार माने जाते हैं. एक्टिंग और गायिकी के अलावा खेसारी अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. सिंगर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. फिर चाहे वह पवन सिंह से जुड़ा हो या फिर उनकी पूर्व प्रेमिका काजल राघवानी से. खेसारी और काजल का रिश्ता और फिर उनका ब्रेकअप किसी से छिपा नहीं है. दोनों के रिश्ते का अंत काफी कड़वाहट भरा रहा. एक्ट्रेस ने तो उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाया था. इस बीच एक बार फिर से खेसारी ने काजल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से वह लाइमलाइट में आ गए. आइए जानते हैं कि अभिनेता ने आखिर क्या कहा.

खेसारी लाल यादव ने क्यों कहा- ‘हम मर्दों को प्यार नहीं होता…

खेसारी लाल यादव का एक वीडियो क्लिप सामने आया है. ये वीडियो एक्टर के किसी स्टेज शो का है, जिसमें वह अपनी और काजल रघवानी स्टारर फिल्म ‘बलम जी लव यू’ को लेकर बात करते दिखे. इस दौरान ऑडियंस में से कोई काजल का नाम लेता है. इसपर खेसारी उन्हें पहचानने से ही इनकार कर देते हैं. खेसारी कहते हैं, ‘ई कौन है? नहीं जानता. एक्टर आगे कहते हैं, ‘हम मर्दों को प्यार नहीं होता. हम मर्दों को आदत लगती है. प्यार किसी से भी हो सकता है. लेकिन आदत हर चीज की नहीं लगती है तो आदत बुरी होती है. प्यार तो आपको दुनिया में हर जगह मिलेगा.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

खेसारी लाल यादव बोले- हजारों लड़कियां खेसारी पर मरती हैं…

खेसारी लाल यादव फिर कहते हैं, खेसारी को प्यार की कमी नहीं है. हजारों लड़कियां खेसारी पर मरती हैं, हजारों लड़के खेसारी पर मरते हैं, हजारों परिवार खेसारी पर मरता है. मगर खेसारी को किसी की आदत लग जाती है तो वो हजारों परिवार को भूल जाता है. पर वो आदत ही बुरी है.’ वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म डंस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और धूम मचा रही है. हाल ही में एक्टर फिल्म के प्रोड्यूसर पर नाराज होते दिखे थे. उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि, हमारे डायरेक्टर साहब कह रहे हैं कि डंस का प्रमोशन लाइव आकर करूं. कई न्यूज वाले बोल रहे कि कलाकार प्रमोशन नहीं करना चाहता. ऐसा नहीं है. मैं अपने काम से दूर कहां जाऊं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel