Aaho Raja: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का नाम सबसे ऊपर हैं. एक्टर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने गानों के लिए पॉपुलर हैं. यूं तो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सिंगर है, जिन्होंने कई सुपरहिट गाने गाये हैं, लेकिन पवन सिंह के गानों को लेकर फैंस में अलग ही क्रेज हैं. इनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं, तभी तो उनके सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो जाते है. इसी बीच उनका एक और गाना ‘आहो राजा’ सुपरहिट हो चुका हैं.
पवन सिंह के इस गाने ने पार किया 100 मिलियन व्यूज
पवन सिंह का गाना ‘आहो राजा’ ने सिर्फ 4 महीने के अंदर यूटयूब पर 100 मिलियन व्यूज हासिल कर एक अलग पहचान बना ली हैं. इंस्टाग्राम में इस गाने के अब तक 2.5 मिलियन से ज्यादा रील्स बनाई जा चुकी हैं. सॉन्ग में पवन के साथ अभिनेत्री दर्शना बनिक की जोड़ी नजर आ रही हैं. इसके लिरिक्स प्रिंस प्रियेदर्शी ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह ने दिए हैं. पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील भी शेयर की, जिसमें लिखा ‘एक बार फिर इतने कम समय में 100 मिलियन का प्यार देने के लिए धन्यवाद.’
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
भोजपुरी से बॉलीवुड तक चमका पवन सिंह का सिक्का
पवन सिंह का सिक्का सिर्फ भोजपुरी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी चमका है. साल 2024 में स्त्री 2 में आई नहीं गाकर उन्होंने वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी हासिल की. इस गाने को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया और यह रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में चली गई. अब होली के समय में एक्टर के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं.