27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bajrangi: ‘जब-जब सीता के दामन पर किसी दुराचारी…’, फिल्म ‘बजरंगी’ में दिखा पवन सिंह का गुस्सैल अंदाज

Bajrangi: पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज, जबरदस्त अभिनय और फैन फॉलोइंग के चलते भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. उनकी आने वाली फिल्म बजरंगी का पोस्टर सामने आ गया है.

Bajrangi: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ना सिर्फ एक एक्टर और गायक हैं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. उनके गानों पर मिलियन में व्यूज आते हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हैं. आज 14 फरवरी को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बजरंगी’ का पहला लुक सामने आ गया है. पोस्टर में एक्टर एक गुस्सैल, दमदार और रौद्र रूप में दिख रहे हैं. यशी फिल्म्स के बैनर तले ‘बजरंगी’ बनी है और इसके निर्माता अभय सिन्हा है. फिल्म एक्शन-थ्रिलर ही नहीं, बल्कि एक इमोशनल और पारिवारिक ड्रामा है. भाई-बहन के रिश्ते की कहानी मूवी बताएगी.

पवन सिंह की नयी फिल्म ‘बजरंगी’का पहला लुक आया सामने

फिल्म ‘बजरंगी’को लेकर पवन सिंह ने बताया कि, “जब- जब सीता के दामन पर किसी दुराचारी की नजर पड़ी है, तब तब बजरंगी ने अपने जान की बाजी लगा दी है.” फिल्म के पोस्टर पर उनकी आखों में गुस्सा साफ दिख रहा है. पोस्टर पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फिल्म का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, वाह अब आएगा मजा. एक यूजर ने लिखा, पवन भैया का लुक धांसू है. एक्टर ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर और गाने आशि म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जल्द आएगा. फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है और इसका पटकथा, संवाद, म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है.

अभय सिन्हा ने कहा- हमारी फिल्म में सबसे खास कहानी होगी

फिल्म को लेकर निर्माता अभय सिन्हा ने कहा कि ‘बजरंगी’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसमें नारी सम्मान, न्याय और रिश्तों की ताकत को दिखाया जाएगा. हमारी फिल्म में सबसे खास कहानी होगी. इस फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

यह भी पढ़ेंPawan Singh Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं पवन सिंह, शानदार कार कलेक्शन के साथ मुंबई-लखनऊ में है आलीशान बंगला

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel