22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले क्यों चर्चा में हैं अक्षरा सिंह, कह रही हैं सिर्फ एक ही बात, जानें क्या

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले अक्षरा सिंह काफी सुर्खियों में है. एक्ट्रेस का नया गाना 'राम सबके हैं' रिलीज हो गया है. सॉन्ग को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अभिनेत्री पहले भी कई प्यारे भजन अपनी सुरीली आवाज में गाए हैं.

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने चरण सीमा पर है. ऐसे में हमारा पूरा देश राममय हो चुका है. भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी सुपरस्टार अक्षरा सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. अक्षरा ने रामलला को समर्पित एक बेहद ही खुबसुरत गीत प्रसतुत किया है, जिसका नाम है ‘राम सबके हैं.’ अक्षरा जगह-जगह जाकर अपने इस रामभजन को लोगों तक पहुंचा रही हैं और लोगों के दिल में भक्ति भावना को जगा रही हैं.

श्रीराम जी के भक्तों को समर्पित है अक्षरा सिंह का ये गाना

अक्षरा सिंह का ये खुबसुरत भजन “राम सबके हैं” सभी रामभक्तों को समर्पित है. राम भक्तों को समर्पित ये गाना मनोज मतलबी द्वारा बड़े ही खुबसुरत शब्दों में लिखा गया है और अक्षरा सिंह की खूबसूरत आवाज ने इस गाने पर चार चांद लगा दिया है. इस गाने को 7 जनवरी को के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और इस गाने को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं.

अक्षरा सिंह के राम भजन को सुना आपने

अक्षरा सिंह ने राम भजन की जानकारी इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस को दी थी. उन्होंने गाने के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा था कि ”हाथ में मुक्ति नयन गंगाजल, चरण में चारों धाम, प्रभु श्री राम सबके हैं.” इसके बाद उन्होनें एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होनें लिखा था कि ”भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हम न सिर्फ एक भजन ला रहे हैं बल्कि करोड़ों भारतियों की भावना को एक साथ लेकर आ रहे हैं. उम्मीद है हमारा ये राम गीत सभी लोगों को पसंद आएगा.

हमेशा से धार्मिक कार्यों में शामिल होती नजर आई हैं अक्षरा सिंह

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा से कई तरह के धार्मिक कार्यों में शामिल होती आई है. अक्षरा सिंह ने पहले भी कई प्यारे भजन अपनी सुरीली आवाज में गाए हैं. अक्षरा आए दिन अपने शोशल मीडिया पर अलग-अलग धार्मिक संस्थानों की तस्वीरे शेयर करती नजर आती हैं और वो अक्सर अपने स्टेज शो के दौरान भी भक्ति गाने गाती हुई नजर आती हैं.

हाल ही में राजनिती में भी कदम रख चुकी हैं अक्षरा सिंह

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह ने हाल ही में राजनीति में अपना पहला कदम रखा है और उनके बारे में ये चर्चा आ रही है कि वो इस साल के लोक सभा चुनाव में भी शामिल हो सकती हैं. अक्षरा हाल ही में राजनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज में शामिल हुई हैं, जिसके बाद कई लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो इस साल चुनाव भी लड़ सकती हैं. अक्षरा सिंह काफी पॉपुलर हैं कि वो जहां से भी चुनाव लड़े वहां एक अच्छी टक्कर दे सकती हैं. हालांकि अक्षरा सिंह कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेंगी या चुनाव लड़ेंगी भी या नहीं इस बात की अब तक कोई पुष्टि उनके तरफ से नहीं हुई है.

Also Read: Lok Sabha Election: ये भोजपुरी सुपरस्टार लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, लिस्ट में पवन सिंह-अक्षरा का नाम शामिल

रिपोर्ट-पुष्पांजलि

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel