23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhool Bhulaiyaa 3: मंजू घूम रही है किसी को भी दिखे तो मुझे बताएं, ढूंढ रहे हैं रूह बाबा

Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म भूल भुलैया 3 अभी रिलीज नहीं हुआ है लेकिन मंजुलिका सड़कों पर लोगों को डराती हुई नजर आ रही है. इसका वीडियो खुद कार्तिक आर्यन ने शेयर किया है.

Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म इस साल दिवाली यानी 1 नवंबर को रिलीज होगी. ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज से पहली ही लोगों के दिलों पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. क्योंकि इस फिल्म का हाल ही में टीजर लॉन्च हुआ था जिसे देखते ही लोग इसके दिवाने हो गए. ‘भूल भुलैया 3’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो एक बार फिर गर्दा मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म को रिलीज से पहले सड़कों पर मंजुलिका लोगों को डराती हुई नजर आ रही है. जिका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद ‘भूल भुलैया 3’ के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है.

मंजुलिका घूम रही है सड़कों पर

भूल भुलैया 3‘ के स्टार लीड कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मंजुलिका सड़कों पर घूमती हुई नजर आ रही है जिसे देख बच्चे डर जा रहे हैं और बड़ों की हंसी रुकने का नाम ले रही है. कार्तिक आर्यन ने मंजुलिका का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,’मंजू घूम रही है किसी को भी दिखे तो मुझे बताएं. आप इस वीडियो में मंजुलिका बनी ये लड़की को देख सकते हैं जो ब्लैक आउटफिट में विद्या बालन का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है और मंजुलिका के स्टाइल में घूमते दिख रही है जिसे देख बच्चे सहम जा रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

Also Read: अंदर से बेहद खूबसूरत है कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का घर, यकीन न हो तो देखें तस्वीरें

भूल भुलैया 3 के कास्ट

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित किया गया है और भूषण कुमार द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं कार्तिक आर्यन रूह बाबा का किरदार निभाते हुए दिख जाएंगे. इस बार विद्या बालन, मंजुलिका के रूप में वापसी की हैं और साथ ही तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में आपको दिख जाएंगी.

Also Read: रामायण में सीता न हो ऐसा हो नहीं सकता और रोहित सेट्टी की फिल्म में करीना कपूर न हो ऐसा हो नहीं सकता, जानिए कब होगी रिलीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel