23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश से किया अपने प्यार का इजहार, कहा- पसंद करता हूं

बिग बॉस 15 के घर में एक बार फिर से ऐसा लग रहा है कि एक और लव स्टोरी बन रही है. बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश से अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए नजर आए.

बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता है. ऐसा ही कुछ इस बार बिग बॉस 15 में देखने को मिल रहा है. इस सीजन को शुरू हुए अभी 2 हफ्ते हुए कि अभी से ही घर में लड़ाई झगड़े, प्यार-मोहब्बत देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां मायशा आय्यर और ईशान सहगल की लव बॉन्डिंग देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरे तरफ एक और प्रेम कहानी शुरू होने की कगार पर पहुंच गई है.

अब बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की क्यूट जोड़ी बन रही है. हाल ही के एक एपिसोड में करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश से अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए नजर आए. इनकी जोड़ी घर के बाहर भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के नाम को मिलाकर TEJRAN का टैग दिया है. ये सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड हो रहा है.

Also Read: Bigg Boss 15: इस हफ्ते नहीं हुआ कोई एलिमिनेशन, ईशान ने घुटनों के बल बैठ मीशा अय्यर को किया प्रपोज, VIDEO

एपिसोड में देखा जा सकता है कि तेजस्वी और करण दोनों जंगल एरिया में बैठे हैं और दोनों एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. तेजस्वी ने करण से कहा, मैं कुछ दिनों से आपसे कुछ दूर महसूस कर रहा हूं. आपके साथ बातचीत करना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है. यह कई बार मुझे परेशान करता है.

वह आगे कहती है कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, लेकिन इस बात से मेरा दिमाग खराब होता है. अगर कोई प्रॉब्लम है तो मैं आपसे कभी बात नहीं करुंगी. उन्होंने कहा, जबसे हम इस घर में आए है, तबसे हमने एक दूसरे से कभी बात ही नहीं की है.

तेजस्वी की सभी बात को सुनने के बाद करण कहते है कि मैं अपनी असल जिंदगी में थोड़ा शर्मिला हूं, ऐसे में मेरे चीजों को होने में टाइम लगता है. जिसके बाद कऱण अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कहते है, कि मैं तुम्हें बहुत ही पसंद करता हूं, ठीक है. लेकिन मैं क्या करू मुझे एक्स्प्रेशन इश्यू है.

वह आगे कहते है, जब आप मुख्य घर के अंदर गए तो मैं खुश नहीं था. मैं चेहरे भी बना रहा था. मुझे वास्तव में यह कहने में बहुत समय लगा कि ‘तेजू मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है.’ हो सकता है कि ऐसा हुआ हो कि हमने कभी बात नहीं की, लेकिन मुझे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में समस्या है.

जिसके बाद तेजस्वी कहती हैं कि जब मैं परेशान थी, तो आपने इस बारे में कुछ नहीं किया. मैं यह नहीं कह रही हूं कि आप सभी का ख्याल रखें, लेकिन फ्रेंड के नाते आपको कम से कम पूछना चाहिए. जिसपर करण कहते हैं, ‘ध्यान दें, जब भी कोई हंगामा होता है, तो मैं हमेशा वहां यह देखने के लिए मौजूद रहता हूं कि क्या आप ठीक हैं.

Also Read: Bigg Boss 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगे राकेश बापट-अनुषा दांडेकर!

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel