27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने शादी को लेकर किया खुलासा, तेजस्वी प्रकाश से शेयर कर चुके हैं अपने दिल की बात

बिग बॉस 15: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. अब करण ने शमिता शेट्टी और जय भानुशाली से अपनी शादी को लेकर बात कही है.

रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में एक साथ रोमांस और झगड़ा दोनों ही दर्शकों को देखने को मिल रहा है. हाल ही में और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) ने मीशा अय्यर को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था. अब धीरे- धीरे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे के करीब आ रहे है. अब करण ने अपनी शादी को लेकर बात की है.

कुछ समय पहले ही बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश से अपने दिल की बात कही थी. जिसके बाद से ही फैंस उनकी जोड़ी पर फिदा हो गए थे. अब करण ने हाल ही में शमिता शेट्टी और जय भानुशाली के साथ अपनी शादी के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि वह अपने फ्यूचर को कैसे देखते हैं.

करण ने शमिता और जय से कहा, पंजाब में पैदा होने और पले-बढ़े होने का मेरे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. शादी के अलावा एक्टर ने अपने होने वाले बच्चों को लेकर भी बात की. उसने उनसे कहा कि वह नहीं चाहते कि उसके बच्चे बड़े शहर के कॉम्पैक्ट फ्लैटों में बड़े हो.

Also Read: सुरक्षा कर्मियों द्वारा हर बार एयरपोर्ट पर रोकने से सुधा चंद्रन का छलका दर्द, अब PM मोदी से कर दी ये खास अपील

करण ने शमिता को बताया कि वो शादी के बंधन में बंधना चाहते है. एक्टर ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरे पास कोई भरोसा करने के लिए ना हो. मैं किसी भी दिन अकेलापन महसूस नहीं करना चाहता. साथ ही एक्टर ने कहा कोविड- 19 के लॉकडाउन के दौरान उन्हें एक साथी और परिवार के होने के महत्व का एहसास हुआ.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही करण, तेजस्वी से अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कहते है, कि मैं तुम्हें बहुत ही पसंद करता हूं, ठीक है. लेकिन मैं क्या करू मुझे एक्स्प्रेशन इश्यू है. वहीं, करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर को लेकर खबरें थी कि वो शो में आने वाली है. लेकिन वोबिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं होंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel