24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 18: क्या ये 2 कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 में मारेंगे धमाकेदार एंट्री, सलमान खान संग मचाएंगे धमाल

Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हर कोई कंटेस्टेंट के बारे में जानना चाहते हैं. अब कहा जा रहा है कि अर्जुन बिजलानी और कृतिका मलिक रियालिटी शो का हिस्सा बनेंगे.

Bigg Boss 18: अनिल कपूर की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 जबसे खत्म हुआ, तबसे फैंस बिग बॉस 18 को लेकर बात कर रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि मोस्ट अवेटेड शो कब से ऑनएयर होगा और कौन से कंटेस्टेंट इसमें भाग लेंगे. बताया जा रहा था कि मेकर्स ने नए सीजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं और सेलिब्रिटीज से संपर्क भी किया है. ऐसी खबरें आई कि शोएब इब्राहिम इस शो का हिस्सा होंगे, लेकिन एक्टर ने इन रूमर्स को महज अफवाह बताया. अब दो और कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं, जो सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले शो में हिस्सा ले सकते हैं.

क्या बिग बॉस 18 में भाग लेंगे अर्जुन बिजलानी

दरअसल लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के लेटेस्ट एपिसोड में अर्जुन बिजलानी को सबने बिग बॉस को लेकर खूब चिढ़ाया. सबने कहा कि अर्जुन रियालिटी शो में जाएंगे और सलमान भाई से डांट खाएंगे. अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है.

क्यों आजतक बिग बॉस का हिस्सा नहीं रहे हैं अर्जुन बिजलानी

उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने इस वजह से बिग बॉस में भाग नहीं लिया, क्योंकि रियलिटी शो में आपको विभिन्न परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, जो आपको वैसा नहीं बनने देतीं. आप नेगेटिव हो जाते हैं. मैं वैसा शो करना चाहता हूं, जिसमें मैं घर से दूर न रहूं. बता दें कि अर्जुन को कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला है, लेकिन उन्होंने हर बार इसे रिजेक्ट किया है.

क्या कृतिका मलिक बिग बॉस 18 में लेंगी एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद मलिक फैमिली काफी पॉपुलर हो गए हैं. अब पायल ने एक व्लॉग में खुलासा किया है कि कृतिका को बिग बॉस 18 ऑफर किया गया है. पायल मलिक ने कहा, “बिग बॉस 18 में आ रही है गोलू.. कृतिका को बिग बॉस 18 के लिए ऑफर मिला है.” पायल ने फिर कहा, “पर गोलू नहीं जा रही है, क्योंकि मैंने बोला है उसे घर पर रहने के लिए. वह 40 दिन रहकर आई है. अब मेरी बारी है, लेकिन कृतिका मुझे जाने नहीं दे रही है. क्या मलिक फैमिली में से कोई शख्स अंदर जाएगा, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

Also Read- क्या Bigg Boss 18 में भाग लेंगे रणवीर शौरी, बिग बॉस ओटीटी 3 फाइनलिस्ट बोले- रियलिटी टीवी को अपनाना…

Also Read- Bigg Boss 18: शोएब इब्राहिम ने बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- रियालिटी शो में जरूर…

Also Read- Bigg Boss OTT 3 Winner: प्राइज मनी का क्या करेगी विनर सना मकबूल, कहा- एक बेटी हमेशा चाहेगी…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel