23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 18 में इस भोजपुरी स्टार की होगी एंट्री, सलमान खान संग करेंगे ये खास काम

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 फुल स्पीड से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. जहां शुक्रवार का वार में सलमान खान ने कुछ घरवालों की जमकर क्लास लगाई. अब खबर है कि भोजपुरी स्टार रवि किशन शो का हिस्सा बन सकते हैं.

Bigg Boss 18: सलमान खान का रियालिटी शो बिग बॉस 18 हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. कंटेस्टेंट अपने हक के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. जहां इस हफ्ते विवियन डीसेना टाइफ ऑफ गाड बने और उन्होंने श्रुति अर्जुन और रजत दलाल को जेल भेजने का फैसला किया. वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने रजत की क्लास लगाई. साथ ही ऐलिश कौशिक की पर्सनल लाइफ को लेकर सनसनीखेज खुलासा भी किया. अब खबर आ रही है कि नेता बने रवि किशन बिग बॉस 18 को को-होस्ट करेंगे.

सलमान खान के साथ बिग बॉस 18 को-होस्ट करेंगे रवि किशन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के साथ भोजपुरी स्टार रवि किशन बिग बॉस 18 में को-होस्ट के तौर पर नजर आएंगे. एक्टर अनिल कपूर के बिग बॉस ओटीटी 3 में भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने शिवानी कुमारी को बोलने का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा, “भाषा की आड़ में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकती… तुम छेड़ती हो ये गलत है.”

बिग बॉस 1 के रनरअप रह चुके हैं रवि किशन

गौरतलब है कि रवि किशन का बिग बॉस से जुड़ना एक इतिहास है. भोजपुरी अभिनेता सीजन 1 के पहले रनर-अप थे. हालांकि एक्टर कब से शो में एंट्री करेंगे इसपर मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. हालांकि, चर्चा है कि अभिनेता निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. सलमान और रवि दोनों को एक साथ मंच शेयर करते देखना काफी दिलचस्प होगा.

भोजपुरी स्टार से नेता बने हैं रवि किशन

रवि किशन को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. एक्टर ने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काफी काम किया है. उन्हें लापता लेडीज, मामला लीगल है, रेस गुर्रम, क्राइम फाइल्स, मिशन रानीगंज, खाकी: द बिहार चैप्टर, लक और मरजावां जैसे प्रोजेक्ट में देखा गया था. अभिनेता लेटेस्ट रिलीज सिंघम अगेन का भी हिस्सा हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और विक्की कौशल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Also Read- Bigg Boss 18 Elimination: बीबी हाउस से इस हैंडसम हंक का कटा पत्ता, नाम जानकर नहीं होगा यकीन

Also Read- Bigg Boss 18: सलमान खान की कौन सी बात सुनकर रो पड़ी ऐलिस कौशिक, आप भी देखें VIDEO

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel