27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 18 Ticket To Finale: विवियन डीसेना या चुम दरांग, कौन बना बिग बॉस 18 का पहला फाइनलिस्ट

Bigg Boss 18 Ticket To Finale: बिग बॉस 18 के घर में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ. जिसमें विवियन डीसेना ने बाजी मारी. हालांकि उन्होंने यह खिताब लेने से मना कर दिया.

Bigg Boss 18 Ticket To Finale: बिग बॉस 18 भारतीय टेलीविजन पर सबसे चर्चित रियलिटी शोज में से एक रहा है. सलमान खान की ओर से होस्ट किया गया, शो अब अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है. जहां सभी कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. शो 15वें हफते में पहुंच गया है. ऐसे में बीबी ने टिकट टू फिनाले अनाउंस किया.

बिग बॉस 18 में हुआ टिकट टू फिनाले

बिग बॉस ने घर के सदस्यों के लिए एक दिलचस्प टास्क भी रखा. इसमें जिन सदस्यों के नाम पर सबसे अधिक अंडे होंगे, उन्हें बिग बॉस 18 के टिकट टू फिनाले के दावेदार के रूप में घोषित किया जाएगा. जहां करणवीर मेहरा ने चुम दरांग की मदद की. वहीं विवियन और अविनाश ने भी काफी अच्छा खेला. अंत में विवियन डीसेना और चुम दरंग टॉप 2 दावेदारों के रूप में उभरे. बाद में दोनों टिकट टू फिनाले टास्क लड़ते हुए नजर आए.

विवियन डीसेना ने जीता टिकट टू फिनाले

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्वीट बिग बॉस 18 लाइवफीड अपडेट्स के अनुसार, विवियन डीसेना ने शो में टिकट टू फिनाले जीता था. हालांकि, उन्होंने यह खिताब लेने से इनकार कर दिया. अभिनेता ने कहा कि वह अपनी आक्रामकता के कारण टिकट टू फिनाले जीते हैं और इसलिए यह नहीं लेना चाहते हैं. बाद में बिग बॉस ने चुम को यह ऑफर लेने के लिए कहा. उन्होंने भी मना कर दिया. जिसके बाद बिग बॉस ने दोनों कंटेस्टेंट्स को जमकर डांटा और कहा कि आपलोग अभी इसका महत्व नहीं समझ रहे हैं.

घर में होगा मिड वीक एविक्शन

टिकट टू फिनाले ठुकराने वाले विवियन डीसेना बिग बॉस के इतिहास में पहले कंटेस्टेंट हैं. इसी बीच इस वीक रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे नॉमिनेटेड हैं. कहा जा रहा है कि घर में मिड वीक एविक्शन होगा. जिसमें घरवालों को डिसाइड करना होगा कि घर में किसकी हिस्सेदारी कम है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने शिल्पा शिरोडकर को कही ऐसी बात, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, VIDEO

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 VIDEO: फिनाले से पहले टाइम के चंगुल में फंसे घरवाले, ये 3 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel