27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने पार्टी में करण वीर मेहरा को नहीं किया था इनवाइट, बोले- मुझे बुलाता तो मैं….

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 से निकलने के बाद विवियन डीसेना ने एक पार्टी रखी. जिसमें एक्स कंटेस्टेंट को इनवाइड किया. हालांकि करण वीर मेहरा इस जश्न का हिस्सा नहीं बने. अब उन्होंने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा के सिर सजा है. वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप बनकर उभरे हैं. रियालिटी शो हारने के बाद विवियन ने कहा था कि वह भले ही ट्रॉफी नहीं जीते हो, लेकिन जनता का दिल जरूर जीते हैं. इसी खुशी में एक्टर ने पार्टी भी रखी, जिसमें बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट को इनवाइट किया गया. ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, सारा, अरफीन खान, मुस्कान बामने और मुन्नवर फारूकी जैसे सेलेब्स आए और उन्होंने जमकर मस्ती की. हालांकि करणवीर मेहरा इस जश्न में शामिल नहीं हुए. अब उन्होंने इसपर रिएक्ट किया है.

विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा को पार्टी में नहीं किया इनवाइट

बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा ने खुलासा किया कि वह विवियन डीसेना की पार्टी से क्यों गायब हो गए थे. शुद्ध मनोरंजन के साथ एक इंटरव्यू में, करण वीर मेहरा ने कहा कि उन्हें पार्टी में आने के लिए इनवाइट नहीं किया गया था और यह कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा, ”अगर विवियन ने करण वीर मेहरा को निमंत्रण दिया होता, तो वह पार्टी में शामिल होते.” करण ने यह भी कहा कि वह भी एक पार्टी देंगे, जिसमें सभी को इनवाइट करेंगे, क्योंकि उनका दिल बड़ा है.

चुम दरांग को भी विवियन ने नहीं किया था इनवाइट

इससे पहले चुम दरांग ने ही कहा था कि उन्हें विवियन डीसेना की पार्टी में आमंत्रित नहीं किया गया था. अभिनेत्री को हाल ही में मुंबई में देखा गया था. यहां तक ​​कि विवियन डीसेना की पार्टी में शिल्पा शिरोडकर भी नजर नहीं आईं. ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस 18 के बाद भी दोनों टीमों के बीच दुश्मनी जारी है. घर के अंदर भी करण और विवियन एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे. दोनों में ज्यादा झगड़े होते रहते थे.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: ‘ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहूंगा लेकिन…’, करण वीर मेहरा से ट्राफी हारने पर बोले रजत दलाल- थोड़ा भारी लग…

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा से ट्राफी हारने पर विवियन डीसेना का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- मैंने कुछ खोया…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel