Bigg Boss 19: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो अगस्त 2025 के अंत में प्रीमियर हो सकता है. हालांकि फाइनल डेट मेकर्स ने रिवील नहीं किया है. कहा जा रहा है कि इस सीजन का थीम ‘रिवाइंड’ होगा. साथ ही अबतक सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, जो इस सीजन इसका हिस्सा हो सकते हैं. अब सुनने में आ रहा है कि अनुपमा फेम अनुज यानी गौरव खन्ना, श्रद्धा आर्या और करण सिंह ग्रोवर को मेकर्स ने अप्रोच किया है.
इन स्टार्स को बिग बॉस 19 के मेकर्स ने किया अप्रोच
बिग बॉस खबरी के मुताबिक, सूत्र ने लेटेस्ट अपडेट दिया है कि गौरव खन्ना, श्रद्धा आर्या और करण सिंह ग्रोवर से मेकर्स ने संपर्क किया है. हालांकि अभी तक इसपर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. गौरव ने राजन शाही के सीरियल में अनुज का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई. आज भी फैंस उनके शो में वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में गौरव सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने थे. दूसरी तरफ श्रद्धा, कुंडली भाग्य में प्रीता के रोल से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. वहीं, करण ने कसौटी जिंदगी की, कुबूल है जैसे शोज में काम कर चुके हैं.
ये स्टार्स हो सकते हैं बिग बॉस 19 का हिस्सा
- राज कुंद्रा
- गौरव तनेजा
- शशांक व्यास
- तनुश्री दत्ता
- खुशी दुबे
- धीरज धूपर
- मुनमुन दत्ता
- ममता कुलकर्णी
- अरिशा खान
- राम कपूर
- गौतमी कपूर
- फैसल शेख
पांच महीने तक बिग बॉस 19 चलेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 19 इस बार पांच महीने तक चलेगा. अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर नहीं लगी है और सोशल मीडिया पर अटकलें जारी है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि AI आधारित रोबोट डॉल ‘Love O Doll’ की भी शो में एंट्री होगी.