Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही वापसी करने जा रहा है और इसके लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इसी बीच दर्शक इस सीजन के कंटेस्टेंट के नाम जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड है. इस शो से कंटेस्टेंट को लेकर खबरें आती रहती है और हाल ही में एक खबर आई थी कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 को कैंसिल कर दिया गया है, जिसके बाद अब बिग बॉस 19 के अपडेट्स तेजी से सामने आने लगे हैं.
खतरों के खिलाड़ी के इस विनर को किया अप्रोच
खबरों के मुताबिक, शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है. वहीं, प्रीमियर डेट को लेकर यह कहा जा रहा है कि शो अगस्त में ऑन-एयर होगा, जबकि पहले इसे जुलाई में लाने की चर्चा थी. पहले कहा गया था कि इस बार यूट्यूबर्स या सोशल मीडिया स्टार्स को शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन अब माना जा रहा है कि यह केवल एक अफवाह थी. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, शो के लिए खतरों के खिलाड़ी 13 के विजेता और रैपर डिनो जेम्स को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है. हालांकि इसकी ऑफिशियली कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
इस मॉडल और एक्ट्रेस को मिला है ऑफर
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल साउंडूस मौफकीर को भी बिग बॉस 19 का ऑफर दिया गया है. वह पहले भी कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं, जिसमें खतरों के खिलाड़ी 13 भी शामिल है. अब दर्शक यह जानना चाहते है कि वह बिग बॉस में हिस्सा लेती हैं या नहीं. आपको बता दें, अब तक 12 से भी ज्यादा सितारों को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन किसी ने भी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन जैसे-जैसे टाइम आगे बढ़ेगा, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट और भी लंबी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Mannara Chopra: बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन, इलाज के दौरान बिगड़ी हालत
ये भी पढ़ें: TV Shows: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से लेकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ तक, इन सीरियल्स के भी आ चुके है सीक्वल, जानें नाम