Bigg Boss 19: सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस साल काफी पहले शुरू होने जा रहा है. शो का पहला प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया और इसके साथ ही शो से जुड़ी कई अफवाहें भी तेज हो गई हैं. इन्हीं में से एक नाम है बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का. दरअसल, कई वक्त से खबरें थीं कि वह इस बार कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस हाउस में नजर आ सकती हैं. लेकिन अब खुद मल्लिका ने इन तमाम खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
मल्लिका शेरावत ने क्या कहा?

मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सभी अफवाहों को खारिज कर रही हूं… मैं बिग बॉस नहीं कर रही और ना ही कभी करूंगी. थैंक्यू…”
एक्ट्रेस की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इससे यह साफ हो गया है कि इस साल मल्लिका बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगी.
मल्लिका की प्रोफेशनल लाइफ
मल्लिका काफी साल पहले लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो चुकी हैं, लेकिन समय-समय पर भारत आती रहती हैं. साल 2024 में वह राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके रोल को फैंस ने पसंद किया.
बिग बॉस 19 से जुड़ी ताजा अपडेट
सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करते नजर आएंगे. शो का प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुका है और ऐसा कहा जा रहा है कि यह सीजन अगस्त के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. इस बार शो में कुछ चौंकाने वाले और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स की एंट्री की भी चर्चा है.