Bigg Boss 19: फाइनली बिग बॉस 19 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गया है. शो के प्रीमियर डेट का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार जियो हॉटस्टार ने सलमान खान के शो का टीजर जारी कर दिया है. इसमें भाईजान काफी जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं. एक्टर ने टीजर में प्रीमियर की घोषणा की है और बताया है कि इस बार घर के अंदर क्या होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि टीजर में क्या है.
बिग बॉस 19 का टीजर हुआ आउट
बिग बॉस 19 के टीजर में सलमान खान एक पोलिटिशियन की ड्रेस में दिख रहे हैं. वह कहते हैं कि “दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार. बहुत मजा होने वाला है यार.” शो 24 अगस्त से शुरू होगा और दर्शक इसे रात 9:00 बजे जियो हॉटस्टार और रात 10:30 बजे कलर्स पर देख सकते हैं. टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट के नामों से पर्दा नहीं हटाया है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, बिग बॉस का बॉस आ गया. एक यूजर ने लिखा, फाइनली मेरा फेवरेट शो वापस आ गया. एक यूजर ने लिखा, शो के लिए बहुत उत्साहित हूं.
ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं बिग बॉस 19 में
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में अरहान अंसारी, शशांक व्यास, खुशी दुबे, शरद मल्होत्रा,राम कपूर और गौतमी कपूर, मून बनर्जी, गौव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट,लता सबरवाल, अपूर्वा मुखीजा, पूरव झा, मीरा देओस्थले, नील मोटवानी जैसे स्टार्स भाग ले सकते हैं. हालांकि कंफर्म लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है. फैंस बेताब है जानने के लिए कि इस सीजन कौन होंगे बिग बॉस के घर में बंद.