24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19 Premiere Date: घरवालों की सरकार लेकर आए सलमान खान, बिग बॉस 19 का पहला टीजर आया सामने, नोट कर लें किस दिन से होगा शो शुरू

Bigg Boss 19: आखिरकार मेकर्स ने बिग बॉस 19 का टीजर जारी कर दिया है. टीजर में सलमान खान नेता बने हुए दिख रहे हैं. इस टीजर के साथ ये रिवील हो गया कि किस दिन से शो टीवी पर आएगा. हालांकि अभी तक कटेंस्टेंट के नाम से अभी तक पर्दा नहीं हटा है. फैंस को इसके लिए इंतजार करना होगा.

Bigg Boss 19: फाइनली बिग बॉस 19 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गया है. शो के प्रीमियर डेट का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार जियो हॉटस्टार ने सलमान खान के शो का टीजर जारी कर दिया है. इसमें भाईजान काफी जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं. एक्टर ने टीजर में प्रीमियर की घोषणा की है और बताया है कि इस बार घर के अंदर क्या होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि टीजर में क्या है.

बिग बॉस 19 का टीजर हुआ आउट

बिग बॉस 19 के टीजर में सलमान खान एक पोलिटिशियन की ड्रेस में दिख रहे हैं. वह कहते हैं कि “दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार. बहुत मजा होने वाला है यार.” शो 24 अगस्त से शुरू होगा और दर्शक इसे रात 9:00 बजे जियो हॉटस्टार और रात 10:30 बजे कलर्स पर देख सकते हैं. टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट के नामों से पर्दा नहीं हटाया है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, बिग बॉस का बॉस आ गया. एक यूजर ने लिखा, फाइनली मेरा फेवरेट शो वापस आ गया. एक यूजर ने लिखा, शो के लिए बहुत उत्साहित हूं.

ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं बिग बॉस 19 में

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में अरहान अंसारी, शशांक व्यास, खुशी दुबे, शरद मल्होत्रा,राम कपूर और गौतमी कपूर, मून बनर्जी, गौव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट,लता सबरवाल, अपूर्वा मुखीजा, पूरव झा, मीरा देओस्थले, नील मोटवानी जैसे स्टार्स भाग ले सकते हैं. हालांकि कंफर्म लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है. फैंस बेताब है जानने के लिए कि इस सीजन कौन होंगे बिग बॉस के घर में बंद.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 First Review: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला रिव्यू आया सामने, जानें फुस्स हुई या हिट, एक्सपर्ट बोले- फिल्म की ओपनिंग 10 करोड़…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel