23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: सलमान खान ने बिग बॉस 19 के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोले- हालात बिगड़ जाते…

Bigg Boss 19: सलमान की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो बिग बॉस 19 इन-दिनों ट्रेंड में है. शो को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है. इस बार के थीम में कुछ पॉलिटिक्स टच होगा. अब सलमान खान ने खुद शो में आने वाले ट्विस्ट को लेकर बात की.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इस समय चर्चा में है. शो अभी शुरू भी नहीं हुआ है और दर्शक थीम से लेकर कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो 24 अगस्त से शुरू होने वाला है. इस बार का सीजन काफी अलग होने वाला है. हाल ही में आए टीजर में भाईजान को एक राजनेता के रूप में दिखाया गया. उन्होंने ‘सरकार’ में बदलाव की बात कही. एक्टर ने बताया कि इस बार घरवालों का राज चलेगा.

बिग बॉस 19 के थीम को लेकर क्या बोले सलमान खान

सलमान खान ने अब बिग बॉस 19 और इसके थीम के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय से बिग बॉस का हिस्सा रहा हूं और जैसा कि हम सभी जानते हैं, खेल हर साल बदलता है और यह घरवालों की सरकार है. जब बहुत सारे लोग आपस में उलझने लगते हैं, तो हालात बिगड़ जाते हैं. तभी दरारें पड़ने लगती हैं और घर लड़ाई के मैदान में बदल जाता है.” सलमान खान ने कहा कि इतने सालों तक शो को होस्ट करने के बावजूद वह भी नए सीजन के लिए उनते ही एक्साइटेड हैं, जितना हर कोई इसे देखने के लिए है.

बिग बॉस 19 के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान कथित तौर पर प्रीमियर एपिसोड के दौरान प्रतियोगियों को दो टीमों में बांट देंगे. वे हर हफ्ते अपनी टीम से एक सदस्य को नेता (कैप्टन) के पद के लिए नॉमिनेट करेंगे. फिर, मतदान प्रक्रिया होगी और चुने गए प्रतियोगी उस हफ्ते के लिए ‘सरकार’ का गठन करेंगे. निर्माताओं ने अपूर्व मुखीजा, पूरव झा, रति पांडे, हुनर हाली, अपूर्व मुखीजा, मल्लिका शेरावत, मीनाक्षी शेषाद्रि, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले, ममता कुलकर्णी, तनुश्री दत्ता, श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर जैसे स्टार्स को अप्रोच किया है.

यह भी पढ़ें- Viral Video: कोरिया के बच्चों को जब टीचर ने खिखाया ये खतरनाक भोजपुरी, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel