Bigg Boss 19: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान टीवी के मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 के होस्ट के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. शो को लेकर पहले खबर आई थी कि इस साल ये ऑनएयर नहीं होगा. हालांकि बाद में चैनल और प्रोडक्शन टीम के बीच कथित बातचीत के बाद फेमस स्टार्स को अप्रोच करने का सिलसिला शुरू हो गया. बिग बॉस 19 किस दिन ऑनएयर होगा, इसको लेकर डिटेल्स सामने आ गई है.
बिग बॉस 19 के प्रीमियर की तारीख का खुलासा?
गॉसिप्स टीवी की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू हो सकता है. शुरुआत में, फैंस को जून में लॉन्च की उम्मीद थी, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो 3 अगस्त को इसका प्रीमियर शुरू होगा, जो तीन महीने तक चलेगा.
#BiggBoss19 to premiere on 3rd Aug, Here's everything you should know about the show; From approached contestants to concept!
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) June 24, 2025
Read more 👇 via @tellyexpress @GossipsTv #BiggBoss #BB19 #ColorsTV https://t.co/EHUSwXMzV8
ये कंटेस्टेंट शो में मचा सकते हैं धमाल
नए सीजन में टीवी और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की एक नई लाइनअप की उम्मीद है, जिसमें कोई सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर या YouTuber नजर नहीं आएंगे. वहीं जो स्टार्स कंटेस्टेंट बन दर्शकों को एंटरटेन कर सकते हैं. उनमें फैजल शेख, डेजी शाह, तनुश्री दत्ता, खुशी दुबे, विक्रम सिंह चौहान, राम कपूर, शरद मल्होत्रा, राज कुंद्रा, गौरव तनेजा, पारस कलनावत और शशांक व्यास शामिल हैं.
बिग बॉस 19 में वायरल लेडी आ सकती है नजर
बिग बॉस 19 के मेकर्स आए दिन पॉपुलर स्टार्स को शो में आने का ऑफर देते हैं. अब इसमें वायरल लेडी का नाम जुड़ गया है. यह महिला कोई और नहीं बल्कि हैदराबादी किरक खाला के नाम से मशहूर प्रिया रेड्डी है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिया और मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी हैं.
यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा चार्ज कर रहे 5 करोड़, सीजन की कमाई जान लगेगा झटका