Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. इस बार मेकर्स ने फॉर्मेट और थीम में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो दर्शकों को सरप्राइज देने वाले हैं. OTT पर तीन हिट सीजन और टीवी पर 18 सुपरहिट सीजन के बाद ‘बिग बॉस 19’ की चर्चा अभी से सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. ऐसे में इस सीजन का प्रीमियर कब से होगा और इस बार का थीम क्या है, आइए आपको विस्तार में बताते हैं.
कब शुरू होगा बिग बॉस 19?
‘बिग बॉस तक’ के अनुसार, इस बार शो का प्रीमियर अगस्त 2025 में होगा. पिछली बार की तरह अक्टूबर या सितंबर में नहीं. इस बार टीवी वर्जन पहले लॉन्च किया जाएगा और 3.5 महीने लंबा सीजन होगा. इसके बाद शुरू होगा OTT का चौथा सीजन.
क्या है इस सीजन की थीम?
इस बार बिग बॉस 19 की थीम “Rewind” रखी गई है, यानी पिछले सीजन की झलक और फेवरेट एलिमेंट्स की वापसी. इसके साथ ही पहले के जैसे सीक्रेट रूम की वापसी होगी. नॉमिनेशन और एविक्शन में भी इस बार नया ट्विस्ट है, जिसके मुताबिक दर्शक नॉमिनेट करेंगे और कंटेस्टेंट एविक्ट करेंगे. इससे गेम में एक अलग ही सस्पेंस और स्ट्रैटेजी देखने को मिलेगी.
टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
बता दें कि यह लिस्ट आधिकारिक नहीं है, लेकिन बीबी 19 के लिए जिन सितारों से संपर्क किया गया है या जिनके नाम चर्चा में हैं, उनमें राम कपूर और गौतमी कपूर (पावर कपल), धीरज धूपर (टीवी फेम), अलीषा पंवार, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा, अनीता हसनंदानी, मुनमुन दत्ता (बबीता जी), गौरव तनेजा (Flying Beast), कनिका मान, अपूर्व मुखीजा (Rebel Kid), डेजी शाह, फैजल शेख (Mr. Faisu), खुशी दुबे, अर्शिफा खान, तनुश्री दत्ता, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, पारस कलनावत, मिकी मेकओवर और पूरव झा जैसे नाम शामिल हैं.
हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन-कौन कंटेस्टेंट्स फाइनल होते हैं.
शो का टेलीकास्ट कहां होगा?
‘बिग बॉस 19’ को Banijay Asia प्रोड्यूस करेगा और ये केवल Viacom18 नेटवर्क के चैनलों और प्लेटफॉर्म्स जैसे Colors TV और JioCinema पर दिखाया जाएगा.