24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss Marathi 5 Winner: सूरज चव्हाण बने विनर, EV बाइक के साथ मिली इतनी प्राइज मनी, जानें उनके बारे में

Bigg Boss Marathi 5 Winner: बिग बॉस मराठी 5 का विनर कोई और नहीं बल्कि सूरज चव्हाण है. अभिजीत सावंत फर्स्ट बने. सूरज को ईवी बाइक और कैश मनी मिली. आइये जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में.

Bigg Boss Marathi 5 Winner: बिग बॉस मराठी 5 का ग्रैंड फिनाले हो गया है. इस सीजन का विनर कोई और नहीं बल्कि सूरज चव्हाण है. जब होस्ट रितेश देशमुख ने ये अनाउंस किया तो हर कोई शॉक्ड हो गया. सूरज को भी विश्वास नहीं हुआ, हालांकि जब सबने तालियां बजानी शुरू की, तो वह इमोशनल हो गए. चमचमाती ट्रॉफी के साथ, उन्होंने एक ईवी बाइक और पीएनजी ज्वैलर्स से 10 लाख रुपये का वाउचर भी जीता. वहीं अभिजीत सावंत फर्स्ट और निक्की तंबोली दूसरी रनरअप रहीं.

कौन है बिग बॉस मराठी 5 विनर सूरज बारामती

सूरज बारामती के मोधवे गांव के रहने वाले हैं, जहां उन्होंने काफी स्ट्रगल किया. एक्टर के माता-पिता दोनों का निधन हो गया है. उनकी पांच बहनें हैं, जिनका ख्याल सूरज ही रखते हैं. सूरज ने शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रियता हासिल की, जहां उनके बोलने के स्टाइल को काफी पसंद किया जाता है. सूरज चव्हाण ने मराठी सिनेमा में भी अपना नाम बनाया है. उन्होंने ‘मुसंडी’ (2023) और ‘राजा रानी’ (2024) जैसी फिल्मों में एक्टिंग किया है.

सूरज के लिए रितेश ने लिखा खास पोस्ट

बिग बॉस मराठी 5 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म जिगरा के कलाकारों ने शिरकत की. आलिया भट्ट, वेदांग रैना और निर्देशक वासन बाला गेस्ट बनकर पहुंचे. रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर सूरज चव्हाण के साथ एक तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बिग बॉस मराठी विजेता @official_suraj_chavan1151 उपविजेता @अभिजीतसावंत73 #biggboss #biggbossmarthi @colorsmarthi (sic).”

Also Read- Bigg Boss 18: लास्ट मोमेंट पर Nia Sharma ने झाड़ा ‘बिग बॉस’ शो से पल्ला, तो सोशल मीडिया पर…

Also Read- Bigg Boss 18 Salman Khan Fees: जानिए बिग बॉस के लिए सलमान खान कितना फीस लेते हैं?

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel