27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विलेन की भूमिका में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी खूब बटोरी सुर्खियां, लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल

Bollywood Actresses Villain Role: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमने कई विलेन देखे हैं, जिनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा. 90 के दशक में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने नेगिटिव कैरेक्टर से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की और मेन लीड से ज्यादा सुर्खियां बटोरी. इसमें प्रियंका चोपड़ा और काजोल जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है.

Bollywood Actresses Villain Role: प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, तब्बू और जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने किरदार से कई दर्शकों के दिल जीते. कई फिल्मों में तो ये अदाकारा विलेन की भूमिका में नजर आई, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया.

Priyanka Chopra 2
विलेन की भूमिका में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी खूब बटोरी सुर्खियां, लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल 7

ऐतराज में प्रियंका चोपड़ा
अक्षय कुमार, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘ऐतराज’ एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसपर उसे बॉस की वाइफ जबरदस्ती करने का आरोप लगाती है. प्रियंका इस मूवी में नेगिटिव रोल में नजर आई थी. उन्होंने सोनिया रॉय की भूमिका निभाई.

Urmila Matondkar
Urmila matondkar

कौन में उर्मिला मातोंडकर
‘कौन’ फिल्म तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में उर्मिला मातोंडकर को उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली थी. राम गोपाल वर्मा की ओर से निर्देशित और अनुराग कश्यप द्वारा लिखित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह भी हैं.

Also Read- ऑफिस से आने के बाद होता है स्ट्रेस… तो OTT पर इन वेब सीरीज को जरूर करें एंजॉय, मूड बन जाएगा मजेदार

Kajol
Kajol

गुप्त में काजोल
‘गुप्त’ साहिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने सौतेले पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है. फिल्म में काजोल ईशा की भूमिका निभाती हैं, जो साहिल की प्रेमिका है और बाद में पता चलता है कि ईशा ही असली विलेन है. काजोल ने अपने एक्टिंग के लिए बेस्ट खलनायक कैटेगरी में फिल्मफेयर पुरस्कार जीता.

Tabu
Tabu

अंधाधुन में तब्बू
‘अंधाधुन’ एक पियानो बजाने वाले आकाश के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंधा होने का नाटक करता है. वह एक हत्या का गवाह बनता है, तो उसका जीवन उलट-पुलट हो जाता है और वह कई प्रोब्लम में फंस जाता है. तब्बू ने सिमी की भूमिका निभाई, जो हत्याओं के पीछे की मास्टरमाइंड है.

Taapsee Pannu 2
विलेन की भूमिका में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी खूब बटोरी सुर्खियां, लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल 8

बदला में तापसी पन्नू
‘बदला’ नैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर अपने प्रेमी की हत्या का आरोप है. वह इस केस से बचने के लिए वकील ढूंढ़ती है, लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब पता चलता है कि वह ही असली गुनहगार है.

Also Read- Bigg Boss OTT 3 होस्ट अनिल कपूर ने नो एंट्री 2 और वेलकम 3 से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- काम एकदम से….

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel