23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना रनौत के सपोर्ट में आए बॉलीवुड स्टार्स, CISF महिला को जमकर लताड़ा, बोले- सभ्य तरीके से भी…

Kangana Ranaut Slap Incident: 6 जून को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अभिनेत्री से नेता बनी कंगना रनौत को कथित तौर पर एक सीआईएसएफ कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा था. अब उनके सपोर्ट में पूरा बॉलीवुड आ गया है. अनुपम खेर, शबाना आजमी से लेकर शेखर सुमन तक ने रिएक्ट किया है.

Kangana Ranaut Slap Incident: शबाना आजमी, अनुपम खेर, मीका सिंह, शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने कंगना रनौत की हालिया ‘थप्पड़’ घटना पर प्रतिक्रिया दी है. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा और गालियां दी. यह घटना तब हुई जब कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नई दिल्ली की यात्रा कर रही थीं. इस थप्पड़ को भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कंगना की विवादास्पद टिप्पणी से जोड़कर अटकलें लगाई जा रही हैं.

कंगना रनौत के सपोर्ट पर आये बॉलीवुड स्टार्स
कुलविंदर कौर नामक सीआईएसएफ अधिकारी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था. इस घटना के बाद उन्हें निलंबित किया गया और अब कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. क्वीन एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए शबाना आजमी ने ट्वीट किया, “कंगना रनौत के लिए मेरे दिल में कोई प्यार नहीं है, लेकिन मैं खुद को ‘थप्पड़’ का जश्न मनाने के इस ग्रूप में शामिल नहीं पा सकती. अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर देंगे, तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा.”

Also Read- कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला को इस पॉपुलर सिंगर ने नौकरी देने का किया वादा, बोले- कोई मुझसे मिलवा…

Also Read- कंगना रनौत ने मंडी में जीत से पहले कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य पर कसा तंज, बोली- उन्हें अब बैग पैक करने…

Also Read- Kangana Ranaut Net Worth: इतने करोड़ की मालकिन हैं कंगना रनौत, लिस्ट में ये लग्जरी कारें शामिल


अनुपम खेर ने कही ये बात
अनुपम खेर ने कहा, “मुझे बड़ा अफसोस हुआ. एक महिला के साथ ऐसी हरकत होना बिल्कुल गलत है. इसकी कानूनी व्यवस्था होनी चाहिए. उनका कोई भी दोष है, मैं ये नहीं कह सकता. आपको कुछ बुरा लगा है तो आप उसे बोले, लेकिन अपने औधे का या पद का फायदा उठाना नहीं चाहिए.


मीका सिंह ने कंगना वाली घटना पर कही ये बात
पंजाबी गायक मीका सिंह ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया और लिखा, “पंजाबी/सिख समुदाय के रूप में हमने अपनी सेवा और उद्धारकर्ता के रूप में दुनिया भर में सम्मान बनाया है. कंगना रनौत के साथ हुए हवाई अड्डे के प्रकरण के बारे में सुनना निराशाजनक है. सीआईएसएफ कांस्टेबल थी… हवाईअड्डे पर ड्यूटी थी और आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका काम है.”


शेखर सुमन ने कही ये बीत
इसे ‘गलत’ बताते हुए शेखर सुमन ने कहा, “वो गलत है, वो तो बहुत गलत है. बहुत ही दुर्भाग्य है, ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है. उसने जो किया है वह गैरकानूनी है. मैं समझता हूं कि उसके मन में कुछ गुस्सा या विरोध हो सकता है, लेकिन जिस तरह से यह व्यक्त किया गया वह बहुत गलत था. सभ्य तरीके से भी कहा जा सकता था…आप इस तरह किसी पर हाथ नहीं उठा सकते.”

Also Read- Kangana Ranaut Mandi Seat Result 2024: मंडी से कंगना रनौत की बड़ी जीत, डॉक्टर बनते-बनते यूं बन गई बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel