3 Idiots: काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में है. यह एक हॉरर फिल्म है जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर काफी डरावना था और इसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया. मूवी का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और अजय देवगन ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म के प्रमोशन में एक्ट्रेस जोर-शोर से लगी हुई है. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में उन फिल्मों के बारे में बताया जिसे उन्होंने रिजेक्ट किया है. उन्होंने 3 इडियट्स के बारे में बताया, जो उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.
काजोल ने ठुकराया था 3 इडियट्स
पिंकविला संग इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी फिल्म को ठुकराने में मुश्किल हुई जो बाद में सुपरहिट हो गई. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे ना कहने में एक पल भी नहीं लगता. जो चीज पसंद नहीं आती, उसे मना करने से पहले मैं ज्यादा नहीं सोचती. एक्ट्रेस से इस बारे में कोई उदाहरण देने को कहा गया. काजोल ने इसमें राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स का नाम लिया. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि वह फिल्में उनके नसीब में थीं, जैसे बोलते हैं ना जिसका लिखा हुआ है, उसको ही मिलता है… तो मुझे लगता है कि उन फिल्मों के बिना भी मैंने अपने लिए काफी अच्छा किया है.
3 इडियट्स में काजोल वाला रोल मिला था करीना कपूर को
3 इडियट्स एक सुपरहिट मूवी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. साल 2009 में ये फिल्म आई थी और इमें आमिर खान के साथ-साथ आर माधवन, शरमन जोशी ने अहम किरदार निभाया था. करीना कपूर वाला रोल ही काजोल को मिला था. ये फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट मूवी से एक है. 3 इडियट्स पहली भारतीय फिल्म थी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. मूवी में बोमन ईरानी भी थे.