Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का जादू कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस से उतर गया. फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हुई और इसे रिलीज हुए पांच दिन हो गए. मूवी की कमाई ने मेकर्स को निराश किया और कहानी ने दर्शकों को. दर्शकों ने फिल्म को नाकार दिया और टिकट खिड़की पर मूवी परफॉर्म नहीं कर पाई. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अबतक 27.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चलिए आपको बताते हैं कि दुनियाभर में फिल्म का क्या हाल है.
दुनियाभर में सन ऑफ सरदार 2 का चला जादू या नहीं ?
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्डवाइड सन ऑफ सरदार 2 ने चार दिनों में सिर्फ 37.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी का बजट 150 करोड़ है. मूवी जिस स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, वैसे में तो मूवी किसी भी हाल में बजट की लागत निकाल नहीं पाएगी. वहीं, सन ऑफ सरदार 2 के साथ धड़क 2 रिलीज हुई थी, लेकिन उसका हाल भी बेहाल है. धड़क 2 ने पांच दिनों में 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि अजय देवगन की मूवी धड़क 2 से आगे है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कैसा है सन ऑफ सरदार 2 का हाल?
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1- 7.25 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 2- 7.5 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3- 9.64 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4- 2.5 करोड़
- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 5- 0.15 करोड़
नेट कलेक्शन- 27.25 करोड़ रुपये