आमिर खान फिलहाल फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. आमिर ने हाल ही में कंफर्म किया कि वह बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर और गौरी साथ में नजर आ रहे हैं. आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए. इस दौरान आमिर ने काले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था. साथ ही सुनहरे रंग की शॉल भी लिया था. जबकि गौरी ने फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वीडियो में एक्टर शेन टेंग और मा ली भी थे. वीडियो में गौरी और आमिर हाथों में हाथ डाले पैपराजी को पोज देते दिखे. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
पिछले महीने आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी संग अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की. आमिर ने दो शादी की है. सबसे पहले उन्होंने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की और 2002 में तलाक ले लिया. उसके बाद उन्होंने किरण से साल 2005 में शादी की और साल 2021 में तलाक ले लिया. उनके तीन बच्चे हैं- आयरा खान, जुनैद खान और आजाद.
यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन जाट हिट हुई या फ्लॉप, सनी देओल की फिल्म ने बटोर लिए इतने करोड़