27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- साउथ से बहुत कुछ…

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. अब जल्द ही वह सितारे जमीन पर में नजर आने वाला है. इससे पहले एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि हिंदी फिल्में क्यों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है और साउथ से क्या सीखने की जरूरत है.

पिछले कुछ वर्षों में हिंदी सिनेमा के लिए बॉक्स ऑफिस का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहले रिलीज हुई मूवीज छप्परफाड़ कमाई करती थी, वहीं अब कई बड़ी बजट की फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रहीं. दर्शकों की बदलती पसंद, कंटेंट की कमी, और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता प्रभाव इसके पीछे अहम कारण माने जा रहे हैं. अब बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने इसपर अपने विचार शेयर किए हैं.

बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में आमिर से पूछा गया कि हिंदी फिल्में फ्लॉप हो रही है. साथ ही साउथ इंडस्ट्री की मूवीज में भी पिछड़ती जा रही है. तारे जमीन पर स्टार ने बताया कि इसके पीछे कई कारण हैं. आमिर ने कहा, “सबसे पहले, हमें बेहतर फिल्में बनाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हिंदी फिल्म निर्देशकों, लेखकों और निर्माताओं को बहुत कुछ सीखना है. साथ ही, वर्तमान में हमारा बिजनेस मॉडल भी अजीब है. हम लोगों को थिएटर में बुलाते हैं और अगर वे नहीं आते हैं, तो हम जल्द ही फिल्म को ओटीटी पर ले आते हैं. इससे हमारी मूवीज के बिजनेस पर काफी असर पड़ता है.”

ओटीटी पर मनोरंजन मिलने से फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पड़ा असर

आमिर ने यह भी बताया कि कोविड-19 ने फिल्म देखने के अनुभव को काफी प्रभावित किया है, क्योंकि कई निर्माताओं ने अपनी फिल्में ओटीटी पर डालनी शुरू कर दी हैं और दर्शकों को भी घर पर मनोरंजन देखने की आदत हो गई है. मुझे लगता है कि सिनेमाघरों और ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने के बीच 6 महीने का अंतर होना चाहिए.

सितारे जमीन पर में नजर आएंगे आमिर खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह उनकी 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. आमिर खान प्रोडक्शंस ने हाल ही में फिल्म का पहला लुक जारी किया, जिसमें आमिर दस छात्रों के साथ बास्केटबॉल शिक्षक के रूप में दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म दस नए अभिनेताओं के लिए लॉन्चपैड होगी, जिसमें अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिका में होंगी. फिल्म का संगीत शंकर-एहसान लॉय ने दिया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यह 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Jaat की तूफानी कमाई, सनी देओल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन इन ब्लॉकबस्टर से रह गई पीछे

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel