Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उनके अपोजिट नजर आएंगी जेनेलिया डिसूजा, जो उम्र में आमिर से करीब 23 साल छोटी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस एज गैप को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. अब हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने इस एज गैप पर तोड़ी चुप्पी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा और फिल्म से जुडी बाकी डिटेल्स.
सितारे जमीन पर’ में जेनेलिया संग ऐज गैप पर बोले आमिर?
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में जब आमिर से जेनेलिया के साथ उनकी जोड़ी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ईमानदारी से कहा, “हां, जेनेलिया के साथ एज गैप का विचार मेरे मन में भी आया था.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहले वे उन्हें अपने भतीजे इमरान खान के साथ ‘जाने तू या जाने ना’ में देख चुके हैं और आज इमरान भी लगभग उनकी उम्र के ही हो गए हैं. इसपर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अब इमरान भी मेरी उम्र का हो चुका है.’
‘एक्टर के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है’
आमिर ने टेक्नोलॉजी के विकास की तारीफ करते हुए कहा, “अब VFX और मेकअप के ज़रिए आप किसी भी उम्र के किरदार को निभा सकते हैं. इसलिए अब एक्टर के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है.” उन्होंने अनिल कपूर की 1989 की फिल्म ‘ईश्वर’ का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले उम्र के किरदार निभाने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप जरूरी था, लेकिन अब ये जरूरत नहीं रही. वह बोले, ‘आज, आप विजुअल इफेक्ट्स के साथ स्क्रीन पर 80 या 40 या 20 साल के दिख सकते हैं. इसलिए अब एकटर्स के लिए एज कोई बैरियर नहीं है.’
फिल्म से आमिर की मां कर रही हैं एक्टिंग डेब्यू
फिल्म से जुड़ी एक और खास बात यह है कि आमिर खान की 90 साल की मां भी इस फिल्म के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. आमिर ने बताया कि कैसे उनकी मां शादी वाले एक सीन के दौरान शूटिंग लोकेशन पर आई थीं और निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना के कहने पर उन्होंने कैमियो किया. आमिर ने इस लम्हे को अपनी जिंदगी का बेहद भावुक और खास पल बताया.
10 न्यूरोडाइवर्जेंट एक्टर्स के साथ खास फिल्म
‘सितारे जमीन पर’ सिर्फ आमिर और जेनेलिया की जोड़ी या उनकी मां की मौजूदगी के कारण नहीं, बल्कि 10 न्यूरोडाइवर्जेंट एक्टर्स के साथ बनाई गई एक दिल को छूने वाली फिल्म है. यह फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है.
रिलीज डेट और दर्शकों की उम्मीदें
आमिर खान की ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या आमिर और जेनेलिया की ये जोड़ी दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएगी.