26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Adipurush: कृति सेनन से पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था मां सीता का रोल, इस वजह से नहीं बनी बात

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि सीता के रोल के लिए कृति सेनन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी.

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष इस साल की सबसे बड़ी रिलीज है. ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर सकती है. “आदिपुरुष” में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान भी हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि मेकर्स सीता के रोल के लिए कृति को नहीं बल्कि इस बॉलीवुड अभिनेत्री को लेना चाहते थे. हालांकि किसी वजह से बात नहीं बनीं.

आदिपुरुष के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी कृति सेनन

आदिपुरुष के पास बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका है. दरअसल आदिपुरुष के लिए कृति सेनन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. यह अफवाह थी कि अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और कीर्ति सुरेश को फिल्म में सीता की भूमिका निभाने के लिए कहा गया था. हालांकि कुछ कारणों की वजह से बात नहीं बनी. फिल्म में कृति जानकी (सीता) की भूमिका निभा रही हैं. उनकी एक्टिंग के फैंस कायल हो रहे हैं.

आदिपुरुष तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड

बता दें कि आदिपुरुष महाकाव्य रामायण से प्रेरित है और प्रभास को राघव (राम पर आधारित), कृति को जानकी (सीता पर आधारित) और सैफ को रावण के रूप में देखेंगे. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ये बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग करेगी और शाहरुख खान के पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी. खबर ये भी आ रही है कि फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के 52 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए 250 करोड़ रुपये की डील ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ की है.

Also Read: Adipurush Star Cast Fees: राघव बनने के लिए प्रभास को मिली भारी भरकम फीस, कृति सेनन ने भी चार्ज की मोटी रकम

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel