26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding: हीरामंडी की बिब्बो जान ने सिद्धार्थ संग गुपचुप रचाई शादी, पहली फोटो आई सामने

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ अब हमेशा के लिए एक हो गए हैं. कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और अब फैंस के साथ उन्होंने फोटोज शेयर की है. शादी की तसवीरें बेहद खूबसूरत है.

Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी की बिब्बोजान यानी अदिति राव हैदरी के फैंस के लिए गुड न्यूज है. अदिति और एक्टर सिद्धार्थ ने शादी कर ली. जी हां. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तसवीरें पोस्ट कर एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है. तसवीरों में दोनों काफी खुश दिख रहे हैं. कपल ने इसी साल मार्च में सिद्धार्थ संग सगाई की थी.

अदिति राव हैदरी ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ संग की शादी

साउथस्टार सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी अब पति-पत्नी बन गए हैं. अदिति और सिद्धार्थ ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी कर ली. वेडिंग फोटोज पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, आप मेरे सूर्य हो, मेरे चंद्रमा हो, और मेरे सभी सितारे हो. अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना…हंसी और उस कभी बड़े न होना. अनंत प्रेम, लाइट और मैजिक के लिए. मिसेज एंड मिस अदु-सिद्धू. तसवीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी को यूजर्स दे रहे बधाई

सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में सात फेरे लिए. कपल ने पारंपरिक दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. तसवीरों में दोनों को ट्रेडिशनल साउथ आउटफिट पहना था. शादी के बाद उन्होंने फोटोशूट भी करवाया. तसवीरों पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मेड इन हेवन. एक यूजर ने लिखा, बधाई हो. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी बनी रहे. कई सेलेब्स ने उन्हें एख नयी शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि सिद्धार्थ और अदिति को फिल्म महा समुंद्रम के सेट पर प्यार हुआ था. इस साल मार्च में उन्होंने सगाई की फोटोज पोस्ट कर अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया था.

Also Read- Cannes 2024: हीरामंडी की ‘बिब्बोजान’ Aditi Rao Hydari ने कान्स में ढाया कहर, स्टाइलिश आउटफिट में लूट ली सारी महफिल

Also Read- हीरामंडी की ‘बिब्बो जान’ को इस बॉलीवुड एक्टर पर है क्रश, बोली- वो आपको हर चीज करने के लिए….

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel