22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Don 3: शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह ने डॉन 3 के ऑफर को ठुकराया! अब ये एक्टर बनेगा नया Don

डॉन 3 को लेकर कुछ दिनों से कई खबरें आ रही है. कहा जा रहा था कि इस बार डॉन 3 में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह नजर आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. अब इसपर नया अपडेट आया है.

Don 3: साल 2006 में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने डॉन (Don) का रीमेक बनाया, जिसमें शाहरुख खान डॉन बने थे. फिल्म में दर्शकों को शाहरुख की एक्टिंग काफी पसन्द आई. फिर साल 2011 में डॉन 2 (Don 2) रिलीज की गई. हालांकि उसके बाद से ही इसके तीसरे पार्ट का फैंस काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है. कुछ दिन पहले खबर सुनने को मिली कि डॉन 3 से किंग खान ने खुद को अलग कर लिया. फिर खबर आई कि रणवीर सिंह नये डॉन में दिखेंगे. अब इसपर नया अपडेट आया है.

अब फरहान अख्तर बनेंगे नये डॉन!

शाहरुख खान के डॉन 3 से बाहर होने की खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया था. जिसके बाद रणवीर सिंह के नये डॉन बनने की खबर से फैंस काफी उत्साहित हो गए. हालांकि रणवीर के डॉन 3 के लिए बोर्ड पर आने की संभावना नहीं है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, लेखक-निर्देशक फरहान अख्तर खुद डॉन बनने की प्लानिंग कर रहे है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो फरहान अख्तर ने डॉन 3 में खुद लीड निभाने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि अभी इसपर कन्फर्म कुछ कहना मुश्किल है.

पहले शाहरुख खान बने थे डॉन

बता दें कि शाहरुख ने 2006 में डॉन के रीमेक में अभिनय किया, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित किया गया था. डॉन 2 नामक सीक्वल, 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख ने मुख्य किरदार के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया. फिल्म डॉन: द चेज बिगिन्स अगेन (2006) में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन रामपाल, ईशा कोप्पिकर, बोमन ईरानी, ​पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और ओम पुरी प्रमुख भूमिकाओं में थे. करीना कपूर खास रोल में नजर आईं थी.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release: फिल्म KKBKKJ ओटीटी पर दिखाएगी कमाल? जानें कब और कहां दस्तक देगी मूवी

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel