22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ajay Devgn Salary: अजय देवगन की कमाई का मुकाबला नहीं, इतनी वसूलते हैं सैलरी, प्रोपर्टी-कार कलेक्शन भी लाजवाब

Ajay Devgn Salary: अजय देवगन की रेड 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसने वर्ल्डवाइड 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सिंघम स्टार एक फिल्म के लिए कितनी सैलरी लेते हैं.

Ajay Devgn Salary: बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया. इन-दिनों एक्टर रेड 2 को लेकर सुर्खियों में है. एक्शन ड्रामा 1 मई को सिनेमाघरों में आई और ये बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म में अमय पटनायक बनने के लिए सिंघम अभिनेता ने 20 करोड़ लिए. ऐसे में आइये जानते हैं एक फिल्म के लिए वह कितनी सैलरी लेते हैं.

एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं अजय देवगन

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता की कुल संपत्ति लगभग 427 करोड़ रुपये है. दअसल सिंघम की सफलता के बाद बॉलीवुड अभिनेता वाकई सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार बन गए हैं. इस फिल्म से पहले अजय अपने प्रोजेक्ट के लिए 6-8 करोड़ रुपए फीस लेते थे. अब वह एक मूवी के लिए 18 करोड़ चार्ज करते हैं.

इन जगहों पर है अजय देवगन का घर

अजय देवगन का मुंबई के जुहू में एक आलीशान बंगला है. जिसे उन्होंने 60 करोड़ में खरीदा था. उनके पास मुंबई के बाहर भी संपत्ति है. जिसमें वह और उनकी पत्नी काजोल लंदन के पार्क लेन में एक घर के मालिक हैं, जिसकी कीमत कथित तौर पर 54 करोड़ रुपये है. उन्होंने हाल ही में जुहू के पास एक और कॉटेज खरीदा है.

इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं अजय देवगन

अजय देवगन ने साल 1991 में फूल और कांटे से अपनी शुरुआत की और तब से कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिसमें सिंघम से लेकर गोलमाल शामिल है. अभिनेता के पास रेड 2 के बाद कई मूवीज पाइपलाइन में भी है, जिसमें सन ऑफ सरदार 2, दे दे प्यार दे, गोलमाल 5 शामिल है.

अजय देवगन का कार कलेक्शन

अजय देवगन के पास लग्जरी कारों का एक बेहतरीन कलेक्शन है. जिसमें एक रोल्स-रॉयस कलिनन है, जिसे उन्होंने लगभग 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा एक्टर के पास मर्सिडीज-मेबैक GLS600, एक मासेराटी क्वाट्रोपोर्टे, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू Z4, ऑडी Q7 और मिनी कंट्रीमैन भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Panchayat 4 Teaser Review: फुलेरा गांव में चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, प्रधान जी-भूषण आमने सामने, धांसू टीजर हिट हुई या फ्लॉप

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel