Raid 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की ‘रेड 2’ का दमदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी ध्यान अपनी ओर खींचा. एक्शन, रोमांस और ड्रामा के पॉवर पैक इस ट्रेलर को देख दर्शकों के बीच फिल्म का हाइप और भी बढ़ गया है. इसका असर इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार पर भी देखने को मिल रहा है. अक्षय ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने एक्स प्लेटफार्म पर शै करते हुए एक धांसू रिव्यू दिया है. उनका कहना है कि यह फिल्म 75 हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर चले.
75वीं रेड पर क्या बोले अक्षय?
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. एक्टर ने अनोखे अंदाज में अजय की फिल्म के ट्रेलर को सराहते हुए कहा ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘भाई क्या ट्रेलर है. उम्मीद करता हूं कि तुम्हारी 75वीं रेड बॉक्स ऑफिस पर 75 हफ्ते चले. बहुत बहुत सारी गुड विशिज फिल्म के लिए अजय. रितेश देशमुख तुम्हें सूट करता है विलेन का रोल.’
मालूम हो कि फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभा रहे अजय देवगन रितेश देशमुख के विलेन वाली भूमिका के घर अपनी 75वीं रेड मारेंगे. वहीं, वाणी कपूर इसमें अजय देवगन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की कहानी इसी पर केंद्रित होगी.
रेड 2 के बारे में…
‘रेड 2’ 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी. इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता संभाल रहे हैं. इस फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो यह 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.