22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Alia Ranbir Break Up rumours : क्‍या ये तसवीर आलिया भट्ट का जवाब है…?

Alia Bhatt on Break Up with Ranbir Kapoor : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. लेकिन इन खबरों के बीच आलिया की ए‍क तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे आलिया भट्ट का जवाब भी माना जा रहा है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. लेकिन इन खबरों के बीच आलिया की ए‍क तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और जिसे आलिया भट्ट का जवाब भी माना जा रहा है. इस तसवीर में आलिया अपने घर की बॉलकोनी से सनसेट को निहार रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इस तसवीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्‍शन में लिखा,’ घर में रहिए और…डूबते हुए सूरज को देखिए.’ उन्‍होंने इस तसवीर के साथ #stayhomestaysafe हैशटैग इस्‍तेमाल किया है और इस तसवीर को खींचने का क्रेडिट अपने ऑलटाइम फेवरेट फोटोग्राफर RK को दिया है. आलिया के इस पोस्ट में RK रणबीर कपूर की ओर इशारा कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार तस्वीर खींचने का क्रेडिट वह रणबीर कपूर को RK लिखकर दे चुकी हैं.

View this post on Instagram

stay home &… watch the sunset 🌄 #stayhomestaysafe P.S – 📸 credit to my all time fav photographer RK 💗

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

इस तसवीर पर यूजर्स जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि RK कौन हैं ? वहीं कुछ यूजर्स इसे रणबीर कपूर की खीचीं हुईं शानदार तसवीर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये RK कौन है भाई ?’ एक और यूजर ने लिखा- रणबीर को हमेशा अपने साथ रखना आलिया मैम.’ कुछ यूजर्स उन्‍हें घर से न निकलने की सलाह दे रहे हैं.

आलिया भट्ट की तसवीर पर बहन शाहीन ने टिप्पणी की और कहा, “तो वह केवल हमारी तसवीरें ही बुरी लेता है.” जबकि नीतू कपूर ने एक दिल वाला इमोजी शेयर किया है, जबकि अभिनेता आकांक्षा रंजन कपूर ने लिखा, “मेरे bf को आपके जैसे बनने के लिए ट्रेनिंग लेना होगा.” इस तसवीर से साफ है कि आलिया और रणबीर अभी भी साथ है और दोनों के बीच सबकुछ ठीक ठाक है. वैसे आलिया ने ब्रेकअप की खबरों को खारिज करने का शानदार तरीका निकाला है.

दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने तब जोर पकड़ा था जब रणबीर, आलिया के बर्थडे में शामिल नहीं हुईं थीं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि आलिया के प्रति रणबीर का बर्ताव ठीक नहीं है इसलिए दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि, दोनों से जुड़े सूत्र ने ईटाइम्‍स को बताया कि ऐसी खबरें सिर्फ अफवाह है. उनके अनुसार, इस तरह की सभी रिपोर्ट्स झूठी और बेबुनियाद है. रणबीर और आलिया अभी भी साथ हैं.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel