26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Andaz Apna Apna Re-Release Box Office Collection: तीन दशक बाद थिएटर में लौटी ‘अंदाज अपना अपना’, पहले दिन की कमाई ने चौंकाया

Andaz Apna Apna Re-Release Box Office Collection: आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना आज फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के साथ इमरान हाशमी की मूवी ग्राउंड जीरो भी रिलीज हुई है.

Andaz Apna Apna Re-Release Box Office Collection: आमिर खान और सलमान खान की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म असल में साल 1994 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी अहम किरदारों में नजर आए थे. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने आज दोबारा थिएटर में वापसी की है और करीब 30 साल बाद दर्शकों को अमर-प्रेम की मजेदार जोड़ी फिर से देखने को मिल रही है. दोबारा रिलीज होने पर फिल्म का कैसा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर रहा, इस बारे में आपको बताते हैं.

फिल्म अंदाज अपना अपना हुई रिलीज

फिल्म अंदाज अपना अपना के दोबारा रिलीज को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे. अर्ली रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और आमिर खान की फिल्म को पहले दिन मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म की शुरुआत सामान्य रही. फिल्म ने पीवीआर, इनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे देश के टॉप तीन मल्टीप्लेक्स चेन में लगभग 5500 एडवांस टिकट्स पहले ही बिक चुके थे. यह आंकड़ा नई रिलीज हुई इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो से बेहतर था. ग्राउंड जीरो भी आज रिलीज हुई है और इसे लेकर दर्शकों में उतना एक्साइटमेंट नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में अंदाज अपना अपना ग्राउंड जीरो से बेहतर कमाई करेगी.

अंदाज अपना अपना 4K क्वालिटी में हुई रिलीज

फिल्म अंदाज अपना अपना को 4K क्वालिटी और डॉल्बी 5.1 साउंड में रीमास्टर कर रिलीज किया गया है. इसका नया ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज हुआ था. फिल्म साल 1994 में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन विनय कुमार सिन्हा ने किया था और इसने उस समय बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उस समय ओपनिंग डे पर मूवी ने 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि बीते कुछ सालों में फिल्म की लोकप्रियता मिली है. इसमें महमूद, जगदीप और देवेन शर्मा कलाकारों ने काम किया है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel